Monday, January 26, 2026

Kanjawala Case: 13 दिन बाद कांझावला केस में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप

शुक्रवार को गृहमंत्रायल ने कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ये कार्रवाई उन पुलिसकर्मियों पर की गई है जिस रुट पर अंजलि को कार से घसीटा गया था. गृहमंत्रालय ने इन 11 पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोपी पाया है. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 पीसीआर की ड्यूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें- पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया,एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की रिपोर्ट सौंपने के बाद हुई कार्रवाई

आपको बता दें गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को इन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों और पीसीआर वैन को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए थे. ये कार्रवाई विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति की ओर से एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की गई है.

Latest news

Related news