बिहार की राजनीति में एक बड़ा चेहरा, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया है. गुरुवार रात शरद यादव ने 75 साल की उम्र में दिल्ली के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांसें ली है. इस दुखद समाचार की जानकारी उनके परिवार की ओर से दी गई है. शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन की खबर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते है इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है. वहीं दूसरी ओर शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर सियासत भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: समाजवादी नेता शरद यादव का निधन, लालू यादव ने कहा-शरद भाई…ऐसे अलविदा…
पप्पू यादव ने की राजकीय शोक घोषित करने की मांग
जन अधिकार पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार से शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर राजकीय शोक घोषित करने की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि शरद यादव का जाना उनके लिए निजी क्षति है.
पप्पू यादव ने कहा कि मंडल मसीहा शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर राजकीय शोक घोषित करे बिहार सरकार. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का बिहार से कोई लेना देना नहीं था, फिर भी 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित हुआ, तो शरद यादव (Sharad Yadav) के लिए क्यों नहीं ? पप्पू यादव ने आरजेडी पर भड़ास निकालते हुए कहा कि आरजेडी का दावा था कि मुलायम सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित करवाया था. ठीक है तो शरद यादव के लिए भी करें.
जन अधिकार पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार से शरद यादव के निधन पर राजकीय शोक घोषित करने की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि शरद यादव का जाना उनके लिए निजी क्षति है. #SharadYadavJi #SharadYadav #Bihar pic.twitter.com/soErchhEoD
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 13, 2023
दिल्ली जा रहे है तेजस्वी यादव
समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर RJD ने अपेन सभी प्रायोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर आयोजित दही-चुड़ा भोज का आयोजन भी शामिल है. साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली भी जा रहे है. तेजस्वी यादव ने कहा कि शरद यादव से वो लगातार संपर्क में थे. शरद यादव (Sharad Yadav) ने उन्हें हमेशा समाजवादी विचारधारा के लिए लड़ने को प्रेरित किया.
समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर RJD ने अपेन सभी प्रायोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए है. इसमें दही-चुड़ा भोज का आयोजन भी शामिल है. साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली भी जा रहे है. #SharadYadav #Bihar pic.twitter.com/XDvWFr9UQH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 13, 2023