Friday, January 16, 2026

बिहार में ठंडी हवाओं के बीच हवा हुई जहरीली, स्वास्थ्य के लिए खतरा

Bihar Pollution पटनाः बिहार में ठंड की दस्तक के साथ ही अब हवा की क्वालिटी तेजी से बिगड़ने लगी है. मॉनसून के दौरान हवा बिल्कुल साफ थी. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दो अंकों में रहता था, वहीं अब यह लगातार तीन अंकों में पहुंच गया है. यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक मानी जा रही है.

उधर, आईएमडी की मानें तो दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. सुबह और शाम हल्की ठंड साफ तौर पर महसूस हो रही है. कोहरा भी देखने को मिल रहा है. अब धीरे धीरे ठंड में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

Bihar Pollution : आज कैसा रहेगा मौसम 

जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति (30 किमी/घंटा तक) की हवा चलते रहने की संभावना है. दक्षिणी और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान 18-20°C के बीच और अन्य भागों में 21-24°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 32-36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

प्रदूषित हो रही है हवा 

हवा की क्वालिटी पर नजर रखने वाली एजेंसी की मानें तो 17 अक्टूबर देर रात्रि में पटना का AQI 156, मुजफ्फरपुर का AQI 131, गया का 140, पूर्णिया का 163, भागलपुर का AQI 149 दर्ज किया जा रहा था. जैसे जैसे रात बितती है, हवा की क्वालिटी खराब होते जाती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अभी तो यह शुरुआत है. आने वाले दिनों में हवा और भी खराब हो सकती है.

तापमान में उतार चढ़ाव जारी 
इन दिनों बिहार के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.5°C मोतिहारी में दर्ज हुआ जबकि रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.3°C पश्चिम चंपारण के पिपरासी प्रखंड में दर्ज हुआ.

बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकांश जिलों के दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक की तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि रात्रि के तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली. आने वाले दिनों में और गिरावट आने की संभावना है.

Latest news

Related news