Friday, October 17, 2025

Mexico floods : मैक्सिको में बाढ़ से पूरा गांव बहा

- Advertisement -

Mexico floods :  मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है. बाढ़ के चलते 400 लोगों का एक पूरा गांव नक्शे से साफ हो गया है और कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. लोग ऊंचे इलाकों पर फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है. सेना के हजारों जवान और नागरिक कार्यकर्ता लोगों को बचाने और सडक़ों को फिर से शुरू करने के काम में जुटे हैं. मैक्सिको सरकार ने पुष्टि की है कि बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों अभी लापता हैं. एक पीडि़ता ने बताया कि कुछ नहीं बचा, सबकुछ तबाह हो गया. पुल, मकान, सडक़ें सबकुछ चला गया है.

Mexico floods : 400 लोगों का गांव नक्शे से गायब, सैंकड़ो लोग लापता

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दूर-दराज के इलाकों में सैंकड़ों से लेकर हजारों तक लोग लापता हैं और भारी तबाही की आशंका है.  मैक्सिको के पश्चिमी तट पर दो उष्णकटिबंधीय तूफानों के मिलने की वजह से मैक्सिको में भारी बारिश हुई. इससे नदियां उफान पर हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है. मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता सडक़ों को फिर से खोलना और हवाई ब्रिजों को सुरक्षित करना है, जिससे लोगों को राशन की आपूर्ति हो सके और उन्हें सुरक्षित बचाया जा सके.

तीन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

सरकार और सेना द्वारा लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की जा रही है लेकिन कई लोगों ने मिलकर खुद ही बचाव की कोशिशें शुरू कर दी हैं. कई लोगों ने अमेरिका में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी है, जिन्होंने किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर लोगों को बचाया. दरअसल भारी तबाही से कई इलाके संपर्क से कट गए हैं और वहां पहुंचने के लिए सेना के जवानों को 6-7 घंटे पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. मैक्सिको के वेराक्रूज, हिडाल्गो और पुएबला राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. हिडाल्गो में ही करीब एक लाख घर तबाह हुए हैं. वेराक्रूज में 29 लोगों की मौत हुई है. वेराक्रूज में बीते चार दिनों में 24 इंच बारिश हुई है. वेराक्रूज के गवर्नर ने बताया कि राज्य में करीब तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news