Thursday, October 16, 2025

जबलपुर में होगी RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, जुटेंगे मोहन भागवत समेत कई दिग्गज

- Advertisement -

जबलपुर। आगामी 30-31 अक्टूबर और 1 नवंबर को जबलपुर (Jabalpur) में RSS के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की हर साल होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक (All India Executive Board Meeting) जबलपुर में संघ शताब्दी वर्ष में मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत के जबलपुर शहर में होने जा रही है। RSS द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी युगाब्ध 5127, विक्रमी संवत 2082, कार्तिक शुक्ल अष्टमी, नवमी एवं दशमी अर्थात दिनांक 30-31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2025 को होने जा रही यह बैठक दीपावली के बाद संपन्न होगी।

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में संघ रचना के सभी 46 प्रान्तों के प्रांत संघ चालक, कार्यवाह, प्रचारक और सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह औरप्रचारक शामिल होंगे। बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अलावा सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हाल ही में विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में संपन्न हुआ था जिसमें देशभर में विशेष उत्सव के साथ शताब्दी वर्ष का आगाज हुआ था।

जबलपुर में होने वाली बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए अभी तक की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी, इसके अलावा सभी प्रांत अपनी शताब्दी योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2025-26 के निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य के विस्तार पर भी बैठक में गहन विमर्श होगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news