Bihar election: गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी, जिसमें 44 और उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का हिस्सा जेडीयू भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की दूसरी सूची जारी।
सभी प्रत्याशियों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।#Bihar #JDU #JanataDalUnited#BiharElections pic.twitter.com/c6XUriMFqV
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 16, 2025
एनडीए गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेतृत्व में कई दिनों की चर्चा के बाद, बुधवार को जेडीयू के 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई.
Bihar election: अंतिम सूची में 4 मुसलमानों को मिली टिकट
जेडीयू की पहली लिस्ट में जहां एक भी मुसलमान उम्मीदवार का नाम नहीं होने पर लोगों का ध्यान गया था वहीं दूसरी और अंतिम लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
इसके साथ ही लिस्ट में शालिनी मिश्रा को केसरिया से टिकट दिया गया है तो श्वेता गुप्ता को शिवहर से और नागेंद्र राउत को सुरसंड सीट से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही जेडीयू ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
एनडीए में किसको मिली कितनी सीटें
एनडीए की सीट बंटवारे की योजना के अनुसार, जेडीयू और भाजपा 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी 29 सीटों पर, और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक मोर्चा और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) छह-छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
ये भी पढ़ें-‘NDA निश्चित रूप से बाहर, नीतीश कुमार सीएम के रूप में वापस नहीं आएंगे’-Prashant…