Bihar election: सोमवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो चरणों के बिहार चुनाव के लिए 66 पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की.
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने किशोर सूची जारी करते समय पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मौजूद थे. पार्टी ने 9 अक्टूबर को अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
Jan Suraaj releases another list of 65 candidates for the upcoming Bihar elections 2025. pic.twitter.com/ccpS2gj2Zr
— ANI (@ANI) October 13, 2025
राघोपुर में होगी प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव की टक्कर?
हलांकि इस दूसरी लिस्ट में भी ये साफ नहीं हुआ कि पूर्व चुनावी रणनीतिकार किशोर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में करगहर सीट से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को टिकट दिए जाने के बाद ये अटकलें थे की खुद पीके राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में करगहर या राघोपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. में करगहर सीट के एलान के बाद सबकी नज़र राघोपुर पर थी, लेकिन दूसरी लिस्ट में इस सीट का एलान नहीं किया गया.
प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को राघोपुर से चुनाव प्रचार शुरू किया था, जो तेजस्वी का गृह क्षेत्र है और उन्होंने तेजस्वी को “अमेठी में राहुल गांधी की हार” की तरह हराने की कसम खाई थी.
Bihar election: दूसरी लिस्ट में भागलपुर से अभयकांत झा तो शिवहर से नीरज सिंह मैदान में
दूसरी लिस्ट में जन सुराज ने जिन दिग्गजों पर दाव खेला है उसमे भागलपुर से अभयकांत झा है तो बड़हरिया सीट से डॉ. शाहनवाज वहीं, शिवहर से नीरज सिंह को टिकट दिया गया है. इसी तरह लाल बाबू यादव को हेलटिया से, मंतो साहनी को कल्याणपुर से, राजीव रंजन सिंह को संदेश से, आजम अयासी हुसैन को बाजपट्टी से, रत्नेश्वर ठाकुर को हरलाखी से, जनार्दन यादव को नरपतगंज से, तनुजा कुमारी को इस्लामपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
पहली सूची में कौन से थे प्रमुख नाम
बात अगर पहली सूची की करें तो, पहली सूची में प्रमुख नामों में बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आर.के. मिश्रा दरभंगा से, जाने-माने वकील और पार्टी के वरिष्ठ नेता वाई.वी. गिरि मांझी सीट से, पटना विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के.सी. सिन्हा कुम्हरार से और लोकप्रिय भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे करगहर से शामिल थे.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करना शुरू
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में होने वाले चुनाव वाली 122 बिहार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार (13 अक्टूबर, 2025) से शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 11 नवंबर को इन सीटों पर मतदान की अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है.
ये भी पढ़ें-IRCTC घोटाले में आरोप तय होने के बाद बोले तेजस्वी-तूफानो से लड़ने का मजा…