मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा सुरक्षा निरीक्षण किए जाने के बाद परिचालन शुरू करने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है. पहले नवरात्र के दौरान ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन किसी कारण नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि दिवाली में इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोगों और DMRC को इस कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख तय होने का इंतजार है.
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा सुरक्षा निरीक्षण किए जाने के बाद परिचालन शुरू करने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है. पहले नवरात्र के दौरान ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन किसी कारण नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि दिवाली में इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोगों और DMRC को इस कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख तय होने का इंतजार है.
वहीं, डीएमआरसी की द्वारका सेक्टर 25 के साथ दिल्ली एयरपोर्ट लाइन से भी जोड़ने की योजना है. अभी दिल्ली मेट्रो महरौली की ओर से गुरुग्राम से जुड़ी है. गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो अपना और विस्तार करना चाहती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने द्वारका सेक्टर-25-यशोभूमि-इफ्को चौक गुरुग्राम तक नई मेट्रो लाइन बिछाने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा हुआ है.
ये रहेगा रूटमैप
कॉरिडोर को मंजूरी मिली तो गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो का एक नेटवर्क बन जाएगा. अभी दिल्ली मेट्रो के गुरुग्राम में पांच स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो की 12 किलोमीटर लाइन द्वारका सेक्टर-25 से शुरू होकर यशोभूमि, भरथल, बिजवासन और गुरुग्राम के कार्टरपुरी, सेक्टर 23 तथा उद्योग विहार होते हुए इफ्को चौक तक जाएगी. इफ्को चौक पर इस नई लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, यहां पर दिल्ली मेट्रो का स्टेशन है.