Wednesday, October 8, 2025

रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, वनडे कप्तानी पर बोले और वरुण चक्रवर्ती ने गंभीर को लेकर किया खुलासा

- Advertisement -

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ और उसी के साथ इस बात पर भी मुहर लगा दी गई कि अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं होंगे. सेलेक्टर्स ने रोहित को हटाकर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वऩडे कप्तानी सौंप दी है. गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान होंगे. मगर उन्हें मिली इस उपलब्धि के बाद अब रोहित शर्मा ने पहला बोल्ड स्टेटमेंट दिया है. रोहित का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के दौरे और उस टीम को लेकर है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम में रोहित
भारतीय सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को भले ही वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. मगर विराट कोहली के साथ उन्हें टीम में जगह दी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेयरवेल सीरीज खेलते दिखें. बहरहाल, ये तो बाद की बातें हैं, उससे पहले जो रोहित शर्मा ने कहा है, उसके बारे में जानकर आपकी बांछें खिल सकती है.

कप्तानी जाने के बाद रोहित का पहला बयान
रोहित शर्मा ने मुंबई में हुए CEAT अवॉर्ड समारोह के दौरान अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने में मजा आता है. हिटमैन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं. और, इसी वजह से मुझे वहां खेलना काफी पंसद है.

रोहित के इस बोल्ड स्टेटमेंट से साफ है कि मौजूदा दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ने वाली है. कप्तानी का ताज सिर पर हो या ना हो, बतौर बल्लेबाज उन्हें जो करना है, वो करने की पूरी कोशिश करेंगे. सोशल मीडिया पर छाई तैयारी की तमाम तस्वीरों और वीडियो से भी पता चलता है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कितनीड जी-जान से जुटे हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने गंभीर को लेकर क्या कहा?
CEAT अवॉर्ड में रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए स्पेशल अवॉर्ड मिला था. वहीं उस समारोह में T20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर चुने गए वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गंभीर ने टीम के अंदर हार ना मानने वाली स्पार्टन वाली सोच विकसित कर दी है. आपको अपना बेस्ट देना ही है. टीम को जिताने के लिए मैदान पर सबकुछ झोंक देना है. वरुण ने कहा कि गंभीर आस-पास हैं तो आप साधारण प्रदर्शन करने की सोच नहीं सकते .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news