Wednesday, October 8, 2025

गोल्ड ने बनाई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, दिल्ली से न्यूयॉर्क की रफ्तार भरी यात्रा

- Advertisement -

व्यापार: इंटरनेशनल मार्केट के बाद देश के वायदा बाजार में भी गोल्ड की कीमतें रफ्तार के घोड़े पर सवार होती हुई दिखाई दे रही हैं. जहां एक ओर इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें पहली बाजार 4 हजार डॉलर के लेवल को पार कर गई हैं. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी सोने के दाम पहली बार 1.22 लाख रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. यह तेजी ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता और भू-पॉलिटिकल अस्थिरता को लेकर बढ़ती चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों के बीच आई है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

वहीं दूसरी ओर भारत के स्पॉट मार्केट में गोल्ड के दाम 1.25 लाख रुपए के लेवल को पार कर सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतें 1.24 लाख रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. अब सवा लाख के लेवल को पार करने के लिए गोल्ड की कीमतों को 1000 रुपए की जरुरत है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट की कीमतों उछाल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में सोने के दाम 1.25 लाख रुपए के लेवल को पार कर सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं.

गोल्ड की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमतें रफ्तार के घोड़े पर सवार हैं. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोने की कीमतों में 1069 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 1,22,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जोकि नया रिकॉर्ड लेवल है. वैसे सुबह 9 बजे गोल्ड के दाम 1,21,945 रुपए के साथ ओपन हुआ था. एक दिन पहले गोल्ड की कीमतें 1,21,111 रुपए पर बंद हुए थे. अक्टूबर के महीने में सोने की कीमतों में 4,915 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. जानकारों की मानें अगर गोल्ड की कीमतों में इसी तरह की तेजी जारी रही तो दिवाली से पहले वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें 1.25 लाख रुपए के लेवल को पार कर सकती हैं .

चांदी की कीमत में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर चांदी के दाम 1,668 रुपए की तेजी के साथ 1,47,460 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 1,729 रुपए की तेजी के साथ 1,47,521 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. वैसे सुबह 9 बजे चांदी की कीमतें 1,46,999 रुपए पर ओपन हुई थीं. एक दिन पहले चांदी के दाम 1,45,792 रुपए पर क्लोज हुई थी. अक्टूबर महीने में चांदी की कीमत में 5,315 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में 3.74 फीसदी की तेजी आई है.

विदेशी बाजार में 4000 डॉलर के पार
विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतें 4 हजार डॉलर के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गई हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विदेशी बाजारों में गोल्ड फ्यूचर और स्पॉट दोनों के दाम 4 हजार डॉलर के पार गए हों. आंकड़ों को देखें तो गोल्ड फ्यूचर 4,043.50 डॉलर प्रति ओंस के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. जबकि पिछले साल के आखिरी कारोबारी गोल्ड फ्यूचर 2,641 डॉलर प्रति ओंस पर था. इसका मतलब है कि गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में 1400 डॉलर से ज्यादा यानी 53 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

वहीं बात गोल्ड स्पॉट की करें तो यहां भी रिकॉर्ड की लाइन लगी हुई है. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड स्पॉट की कीमतें 36 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 4,021.53 डॉलर पर आ गई हैं. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गोल्ड स्पॉट के दाम में भपी 53 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड स्पॉट के दाम 2,623.81 डॉलर प्रति ओंस थे. इसका मतलब है कि अब तक गोल्ड स्पॉट के दाम में 1,397.72 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिलन चुका है.

कौन भगा रहा है सोना?
पारंपरिक रूप से अस्थिरता से बचाव के रूप में देखे जाने वाले सोने की मांग में भारी वृद्धि हुई है क्योंकि निवेशक कई कारणों की वजह से सेफ हैवन की ओर जा रहे हैं. कम ब्याज दरों ने नॉन यील्ड वाले असेट्स को धारण करने की अवसर लागत को कम करके सोने के आकर्षण को बढ़ाया है. साथ ही, केंद्रीय बैंकों द्वारा बढ़ती खरीदारी और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने इसके आकर्षण को और बढ़ा दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सोने की ग्लोबल डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश 64 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया – जिसमें से 17.3 बिलियन डॉलर अकेले सितंबर में जोड़े गए. वहीं दूसरी ओर चीन के केंद्रीय बैंक ने भी अपनी सोने की होल्डिंग बढ़ाई है, जो पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के अंत में 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस देखने को मिली, जो एक महीने पहले 74.02 मिलियन औंस थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news