मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस प्रेमी मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर को आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाली पहली असमिया महिला बनने पर बधाई दी। मिलिंद ने जीत की खास तस्वीरें शेयर कीं और एक खास नोट भी लिखा।
मिलिंद का पोस्ट
मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एस्टोनिया में हुए आयरनमैन इवेंट की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'अंकिता, तुम आयरनमैन हो। मुझे तुम पर गर्व है। आयरनमैन बार्सिलोना तुम्हारा पहला फुल आयरनमैन था और तुमने इसे शानदार तरीके से पूरा किया। तुम पहली असमिया महिला हो, जो फुल आयरनमैन पूरी की, वाह, हमने इसे साथ में किया और मेरा दूसरा आयरनमैन भी 10 साल बाद पहले से तेज रहा।'