Chirag Paswan : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीटों के लेकर तालमेल का अंतिम दौर चल रहा है. इस बीच खबर है कि चिराग पासवान ने बीजेपी आला कमान से अपने लिए प्रदेश में कम से कम 40 सीटों की मांग रखी है. चिराग पासवान अपनी पार्टी के द्वारा जीती गई हर लोकसभा सीट के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 2 सीट मांग रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) को 5 सीटें दी थी और चिराग पासवान ने सभी 5 सीटों पर जीत हासिल किया था. अपनी जीत के स्ट्राइक रेट को देखते हुए चिराग अब विधानसभा चुनाव मे केंद्रीय नेतृत्व से कम से कम 40 सीटों की मांग कर रहे हैं. खबर ये भी है कि चिराग पासवान इस बार खुद विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है.
Chirag Paswan के घर पहुंचे धमेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय
इसी सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में चिराग पासवान से मिलने बीजेपी के तीन बड़े नेता पहुंचे. बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी नेता मंगल पांडेय चिराग पासवान से मिलने उनके घर पहुंचे.
#WATCH | Delhi | Bihar Assembly Elections: Union Minister Dharmendra Pradhan, Bihar BJP incharge Vinod Tawde, Bihar Minister-BJP leader Mangal Pandey and Union Minister- LJP(RV) chief Chirag Pasawn hold a meeting.
Visuals from the residence of Chirag Pasawn. pic.twitter.com/KDFdNvE5tV
— ANI (@ANI) October 7, 2025
सीटों के चुनाव को लेकर फंसा पेंच
खबर आ रही है कि चिराग पासवान ना केवल सीटों की संख्या को लेकर नाराज हैं, बल्कि सीटों के चुनाव को लेकर भी मामला फंसा हुआ है. चिराग पासवान कम से कम 5 ऐसी सीटें मांग रहे हैं, जहां या तो बीजेपी का दबदबा है या वो जेडीयू की सीट मानी जाती है. बीजेपी चिराग पासवान को कुल मिलकर 24 से 25 सीटें देने के लिए तैयार है लेकिन पेंच उन सीटों को लेकर फंसा है, जिसपर चिराग दावा कर रहे हैं और बीजेपी, जेडीयू या हम पार्टी उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. चिराग पासवान चाहते है कि उन्हें जमुई के चकाई और सिकंदरा , कटिहार के मनिहारी औऱ हाजीपुर के महनार से टिकट मिले लेकिन इन सीटों पर कहीं बीजेपी , कहीं जेडीयू तो कही हम पार्टी के विधायक है. ऐसे में चिराग पासवान की मांग को लेकर बीजेपी उलझन में है.
चिराग पासवान कर सकते हैं एनडीए से किनारा
माना जा रहा है कि चिराग पासवान अपनी मांगो पर अड़े हुए है और अगर उनके मन के मुताबिक सीटें नहीं मिली तो वो एनडीए से अलग जाने का रुख भी अख्तियार कर सकते हैं. सियासी हलकों में ये भी चर्चा है कि चिराग पासवान प्रशांत किशोर की ओर रुख कर सकते हैं.