Tuesday, October 7, 2025

ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 5 स्टार खिलाड़ियों को किया ड्रॉप; भारत दौरे के लिए टीम तैयार

- Advertisement -

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों टीमों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. दोनों ही सीरीज में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 T20 की सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल वनडे सीरीज और T20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम चुनी है.

स्टार्क की वापसी, रेनशॉ को भी मौका
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की खास बात ये है कि उसमें 11 महीने बाद मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. T20 इंटरनेशनल से संन्यास के फैसले के बाद ये पहली व्हाइट बॉल सीरीज होगी, जिसमें स्टार्क खेलते दिखेंगे. स्टार्क के अलावा वनडे टीम में मैट रेनशॉ भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रेनशॉ ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने 5 खिलाड़ी किए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है. वहीं T20 सीरीज के पहले दो मैचों लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली व्हाइट बॉल सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, उसके मुकाबले भारत के खिलाफ चुनी टीम से 5 खिलाड़ी बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने वऩडे टीम से 3 खिलाड़ी बाहर किए हैं, जिनमें आरोन हार्डी, मैथ्यू कुन्हेमन और मार्नस लाबुशेन का नाम है. वहीं इन 3 की जगह 4 खिलाड़ी वऩडे टीम से जुड़े हैं, जिनमें स्टार्क के अलावा मिचेल ओवन. मैट रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट के नाम हैं.

भारत के खिलाफ T20 सीरीज अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने के मद्देनजर बेहद अहम है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल पहले दो T20 की टीम चुनी है, जिससे 2 खिलाड़ी बाहर हैं. एलेक्स कैरी और जोश फिलिप्स को टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि नाथन एलिस और जॉश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम VS भारत
मिचेल मार्श ( कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, ट्रेविस हेड, मिचेल ओवन, जॉश इंग्लिस, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम VS भारत (पहले 2 मैच)
मिचेल मार्श ( कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैथ्यू कुन्हेमन, मिचेल ओवन, बेन ड्वारशुइस, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news