मुंबई: टीवी की दुनिया के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें खाने को लेकर फरहाना भट्ट और नीलम गिरी में बहस हो रही है। इतना ही नहीं शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में तो हाथापाई की नौबत आ गई है। चलिए जानते हैं आखिर किसने और क्या कहा कि बात इतनी बढ़ गई।
नीलम ने खाना बनाने से किया इंकार
शो के नए प्रोमो की शुरुआत में दिखता है कि नीलम गिरी कहती हैं कि उन्हें खाना नहीं बनाना है, जो करना है कर लें। इसपर फरहाना भट्ट कहती हैं, ‘आपको नहीं करना है, तो आपको डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी और साथ ही सजा भी मिलेगी।’
शहबाज ने किया विरोध
आगे प्रोमो में देखा जाता है कि शहबाज बदेशा कहते हैं कि किसी को सजा थोड़ी ना दे सकते हैं। इसपर अभिषेक बजाज गुस्से में शहबाज से कहते हैं, ‘आप किसी का पक्ष ना लें, यहां पर।’ फिर शहबाज ने कहा कि अभिषेक ने उनके बीच में क्यों बोला? इसके बाद दोनों के बीच जोरदार कहासुनी होती है। बात हाथापाई तक पहुंचने वाली होती है कि तभी प्रोमो का खात्मा हो जाता है।
ये प्रतियोगी हुए हैं नॉमिनेट
इस हफ्ते जिन कंटेस्टेट्स पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम हैं- जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बशीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे। इनमें से जीशान और अशनूर का नाम लगातार दर्शकों की चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीशान कादरी का परफॉर्मेंस कमजोर बताया जा रहा है और तबियत खराब होने की वजह से वे गेम में उतने एक्टिव नहीं हैं, जिससे उनके एविक्शन की संभावना ज्यादा है।