मुंबई: साउथ इंडियन सिनेमा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गया है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में ऐसा धमाका किया है कि बाकी फिल्मों के कलेक्शन फीके पड़ गए हैं। वीकेंड हो या वीकडे, दर्शकों का क्रेज इस फिल्म के लिए लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और पवन कल्याण की ‘ओजी’ भी बॉक्स ऑफिस पर टिकने की पूरी कोशिश कर रही हैं, मगर मुकाबला अब एकतरफा नजर आ रहा है।
'कांतारा चैप्टर 1'
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को लगभग 61.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपये जुटाए थे और सोमवार को भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं। पांचवे दिन यानी सोमवार के कलेक्शन की करें तो यहां भी फिल्म ने 31.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.58 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। महज पांच दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार करना अपने आप में रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपये था, यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कुछ ही दिनों में अपना बजट न केवल वसूल किया, बल्कि दोगुनी कमाई के करीब पहुंच गई है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शुरुआत ठीक-ठाक रही। फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को इसकी कमाई घटकर 3 करोड़ रुपये रह गई। अब तक फिल्म ने 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दर्शकों को फिल्म की केमिस्ट्री और म्यूजिक तो पसंद आ रहा है, लेकिन कांतारा के आगे इसका क्रेज कम दिखाई दे रहा है।
‘ओजी’
पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत जबरदस्त की थी। हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार कुछ थमती नजर आ रही है। रविवार को फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 1.27 करोड़ रुपये पर आकर टिक गया। फिल्म का कुल कलेक्शन 184.07 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है, जिससे यह पवन कल्याण के करियर की बड़ी हिट्स में शामिल हो सकती है।
‘जॉली एलएलबी 3’
बॉलीवुड की तरफ से अगर कोई फिल्म इस समय टिक पाई है, तो वह है ‘जॉली एलएलबी 3’। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने 18 दिनों में 108.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। कोर्टरूम ड्रामा और तगड़ी कॉमेडी के मिश्रण ने दर्शकों को बांधे रखा है।