डेस्क। फ्रांस (French) में बड़ी सियासी हलचल (Political Turmoil) हुई है। प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू (PM Sebastien Lecornu) ने अपने पद से इस्तीफा (Resigns) दे दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने सेबेस्टियन के इस्तीफे की पुष्टि की है। लेकोर्नू ने एक दिन पहले ही अपने मंत्रिमंडल की घोषणा की थी और वह एक महीने से भी कम समय तक पद पर रहे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेकोर्नू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।