पटना। प्रदेश में 28 नए अग्निशमन कार्यालयों की स्थापना के लिए नीतीश सरकार ने 341 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। फौरी तौर पर 84.31 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। राशि से पुराने अग्निशमन कार्यालयों को भी सुदृढ़ बनाया जाएगा और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरण खरीदे जाएंगे। गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के बाढ़, फतुहा, मसौढ़ी, सिपारा, फुलवारी शरीफ, दानापुर में अग्निशमन केंद्र मंजूदर किए गए हैं।
इनके अलावा बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, गया, मधुबनी, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर, बक्सर, वैशाली और रोहतास में भी एक-एक नया अग्निशमन कार्यालय खोला जाएगा। एक अग्निशमन कार्यालय पर करीब 3.65 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा विभाग ने 10 करोड़ रुपए लागत का एक टर्न टेबल लैडर खरीदने का फैसला लिया है। साथ ही 7.5 करोड़ रुपए लागत का 42 मीटर का एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म कम टर्न टेबल एरियल, 6.5 करोड़ की लागत का 32 मीटर का एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म कम टर्न टेबल एरियल, ढाई-ढाई करोड़ की लागत का एक-एक हजमत वैन और इमरजेंसी रेस्क्यू टेंडर की भी खरीद होगी।
आग से बचाव को पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण, वाटर और फोम टेंडर वाहन, फायर फाइटिंग ड्रोन, फायर फाइटिंग रोबोट और सर्विलांस ड्रोन खरीदने की भी योजना है। अग्निशमन क्षमता में बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार ने 2075 अतिरिक्त पदों का भी सृजन किया है। यह पद कनीय सेवा संवर्ग की कोटि के होंगे।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.