Tuesday, October 7, 2025

खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित – श्राइन बोर्ड

- Advertisement -

कटरा । श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने कहा कि खराब मौसम के कारण (Due to Bad Weather) वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक बंद रहेगी (Vaishno Devi Yatra will remain Closed from October 5 to 7) । जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा। 5 अक्टूबर रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। आंधी-तूफान भी आ सकता है। पहाड़ी इलाकों में हवाएं चलने और बारिश के कारण मौसम ठंडा रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में नमी बढ़ने से गर्मी का एहसास होगा।

26 अगस्त, 2025 को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हुई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके चलते यात्रा करीब 22 दिन बंद रही। 17 सितंबर को यात्रा फिर से शुरू की गई थी। अब मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए फिर से यात्रा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित मचैल माता मंदिर की यात्रा भी 3 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। समुद्र तल से करीब 3,000 मीटर ऊँचाई पर स्थित यह मंदिर पड्डर घाटी में है। किश्तवाड़ से गुलाबगढ़ तक लगभग 50 किमी और फिर 15 किमी की ट्रैकिंग करके मचैल पहुंचा जा सकता है। यह कदम पिछले 14 अगस्त की आपदा के बाद उठाया गया है, जब चिसोटी गांव में बादल फटने से भारी पानी और मलबा आया था। उस हादसे में 65 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक घायल हुए। 32 लोग अभी भी लापता हैं।

श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है। मौसम विभाग के अलर्ट मिलने के तुरंत बाद यात्रा स्थगित कर दी गई। बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर जाने से पहले मौसम अपडेट चेक करें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news