Tuesday, October 7, 2025

‘कांतारा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, चौथे दिन ही 200 करोड़ पार

- Advertisement -

मुंबई: ऋषभ शेट्टी की साउथ इंडियन फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ काे लेकर दर्शकों में अच्छा-खासा क्रेज देखा जा रहा है। वीकएंड पर इस फिल्म जमकर कमाई की है। कुल कलेक्शन भी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। 200 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने महज चार दिन में कर ली है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। 

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चौथे दिन की कितनी कमाई 
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चौथे दिन यानी रविवार को 61.5 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को भी इस फिल्म ने 55 करोड़ रुपये की कमाई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 223.82 करोड़ रुपये हो चुका है। चार दिन में ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म  ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट 125 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में देखें तो फिल्म अपना बजट भी वसूल कर चुकी है। 

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन 
जान्हवी कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को भी फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 30 करोड़ रुपये ही हुआ है। 

‘दे कॉल हिम ओजी’ की 11वें दिन की कमाई 
पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ को सिनेमाघरों में 11 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने रविवार को 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार को भी इस फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। इसका कुल कलेक्शन 183 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ‘ओजी’ के मेकर्स का दावा है कि इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। 

'जॉली एलएलबी 3' ने 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी सिनेमाघरों में 17 दिन हो चुके है। फिल्म ने रविवार को 2.20 करोड़ रुपये कमाए, वहीं शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 108.10 करोड़ रुपये हो चुका है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news