Thursday, January 22, 2026

Rakesh Tikait : हरियाणा में राहुल गांधी से मिले राकेश टिकैत, यूपी में इनकार के बाद भारत जोड़ो यात्रा में क्यों पहुंचे टिकैत?

यूपी में इनकार के और हरियाणा में स्वीकार, पहले न बोलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सोमवार (9 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच ही गए. हरियाणा के शाहबाद में राकेश टिकैत ने राहुल गांधी से मुलाकात की. टिकैत (Rakesh Tikait) अपने साथ किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लेकर पहुंचे थे. इस प्रतिनिधिमंडल के साथ टिकैत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिले और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की.

यूपी में इनकार के और हरियाणा में स्वीकार

ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: पौराणिक शंकराचार्य मठ में दरार, शिवलिंग खंडित, धंसा शिव मंदिर, अब नहीं बच पाएगा जोशीमठ?

आपको बता दें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली थी तब कांग्रेस ने विपक्षी नेताओं के साथ किसान नेता राकेट टिकैत (Rakesh Tikait) को भी यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था. लेकिन तब राकेश टिकैत ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
तब बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पद तक के कार्यकर्ता राहुल गांधी की मार्च में शामिल हो सकते है. आपको बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा ने 3 से 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में थी.

राकेश टिकैत ने निमंत्रण के जवाब में दी थी बधाई

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मिले निमंत्रण के जवाब में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिख उन्हें यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी थी. टिकैत ने कहा था,“यात्रा के 100 दिन “वैचारिक क्रांति” लेकर आए हैं. तब उन्होंने यात्रा को प्रेरणादायक भी कहा था. उन्होंने कहा था कि यात्रा ने किसानों के मुद्दों को भी उजागर किया, यह स्वतंत्र भारत के लिए वैसे ही प्रेरणादायक यात्रा बन जाएगी, जैसे महात्मा गांधी के “दांडी मार्च” ने स्वतंत्रता-पूर्व देश को प्रेरित किया था.”

Latest news

Related news