India Reject NATO Chief Claims : रुस -यूक्रेन युद्द को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी और रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत का दावा करने वाले NATO के महासचिव के दावे को भारत ने पूरी तरह से गलत बताया है. भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि नाटो के महासचिव मार्क रूटे का बयान पूरी तरह से तथ्यविहीन है. नाटो के महासचिव मार्क रुटे के तरफ से दाव किया गया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच रुस यूक्रेन को लेकर बातचीत हुई थी. विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि नाटो महासचिव का दावा तथ्यों से मेल नहीं खाता और पूरी तरह झूठा है.
नाटो के महासचिव मार्क रुटो का बयान
नाटो के महासचिव मार्क रूटे के ने एक दावा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद भारत ने रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को फोन किया और यूक्रेन के साथ चल रहे उनके युद्ध को लेकर रूस की रणनीति पर सवाल उठाया है. विदेश मंत्रालय ने की तरफ से कहा गया है कि मार्क रूटे के दावे ‘तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत की रूस के साथ यूक्रेन युद्ध को लेकर ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. भारत ने नाटो महासचिव को कहा कि नाटो महासचिव को भविष्य में ऐसी बयानबाजी को लेकर सावधानी बरतनी चाहे.
विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत ने नाटो महासचिव के बयान का संज्ञान लिया है, जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बाचतीच का दावा किया गया है. भारत ने नाटो महासचिव के बयान की आलोचन करते हुए कहा कि नाटो (NATO) जैसे विश्व के महत्वपूर्ण संगठन को सार्वजनिक बयान देते हुए जिम्मेदारी और सटीकता दिखानी चाहिए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
#WATCH | Delhi | MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We have seen the statement by NATO Secretary General Mark Rutte regarding a purported phone conversation between Prime Minister Narendra Modi of India and President Vladimir Putin of Russia. This statement is… pic.twitter.com/cuWzj3SeoB
— ANI (@ANI) September 26, 2025

