Thursday, October 2, 2025

माओवादी संगठन पर करारा प्रहार, गुमला में 3 उग्रवादी मुठभेड़ में ढेर

- Advertisement -

Gumla Naxal :  झारखंड के गुमला जिले में नक्सल विरोधी अभियान ( Jharkhand anti-Naxalite campaign) के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लवादाग जंगल में बुधवार की सुबह झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के ठिकाने पर छापा मारा. इस मुठभेड़ में तीन कुख्यात माओवादी मारे गए, जबकि दो अन्य फरार हो गए.

Gumla Naxal :मारा गया नक्सली,मिले हथियार और गोला बारुद 

मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए. इनमें एक AK-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल शामिल हैं. इसके अलावा कई मैगजीन और कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए हैं. सुरक्षाबलों ने मारे गए तीन उग्रवादियों में से एक की पहचान बेलगड़ा गांव निवासी दिलीप लोहरा के रूप में की है. पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित था. बाकी दो माओवादी की पहचान की जा रही है.

गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया, “यह झारखंड पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है. दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए. उनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और जल्द ही फरार नक्सलियों को भी पकड़ा जाएगा.”

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान तेज 

मुठभेड़ के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि माओवादी लंबे समय से जंगल में सक्रिय थे और जबरन लेवी वसूलते थे. वहीं सुरक्षाबलों की कार्रवाई से लोगों में राहत है और इलाके में शांति बहाल होने की उम्मीद जगी है. गुमला और आसपास के जिलों में पिछले कुछ हफ्तों से सुरक्षाबलों ने नक्सल सफाया अभियान तेज कर रखा है.

यह मुठभेड़ पिछले एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है. इससे पहले भी पलामू और चतरा इलाके में कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए गए थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झारखंड सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सख्त हैं. जंगल में सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा और जल्द ही इलाके से माओवादी गतिविधियों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news