CWC Meeting Patna: पटना में आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ है. बिहार चुनाव से ठीक पहले पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. पटना के सदाकत आश्रम में CWC शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं.
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक सदाकत आश्रम में शुरू हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं। pic.twitter.com/HipkEaqCAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
CWC से पहले सदाकत आश्रम में झंडा फहराया गया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक का शुभारंभ किया. इस मौके पर नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराकर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
📍 सदाकत आश्रम, पटना pic.twitter.com/7Ueb5EhxRt
— Congress (@INCIndia) September 24, 2025
CWC Meeting Patna: कांग्रेस के दिग्गजों ने मीडिया से क्या कहा
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में सामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण राज्य में एक महत्वपूर्ण बैठक है. मेरा मानना है कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आज की पार्टी की बैठक आने वाले महीनों में एक बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी. बिहार ने एक ऐसी सरकार देखी है जो लोकप्रिय नहीं रही है और मुझे लगता है कि बिहार की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिनके कारण लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी और गठबंधन एक मजबूत चुनाव लड़ेंगे और मुझे विश्वास है कि हम यह चुनाव जीतेंगे.”
वहीं, CWC की बैठक में शामिल होने पहुंचे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “यह अच्छी बात है कि CWC की बैठक बिहार में हो रही है. इससे कांग्रेस गठबंधन को मज़बूती मिलेगी. हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.”
CWC बैठक के लिए पटना पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यह परिवर्तन के दौर का पहला आगाज़ है. बिहार से देश की राजनीति बदलने वाली है. देश में राहुल गांधी ने पूरे देश में नरेटिव बनाया है… मैं समझता हूं कि आज की CWC की बैठक देश की नई राजनीति के बदलाव की ओर है…”
कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने CWC की बैठक से पहले कहा, “कांग्रेस और बिहार की जनता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है. CWC की बैठक लंबे समय के बाद बिहार में हो रही है. इससे कांग्रेस पार्टी और मज़बूत होगी…”
वहीं CWC बैठक के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “इतने वर्षों बाद बिहार में CWC की बैठक हो रही है… मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार से भी हमें अच्छे संकेत मिलेंगे. हमारे सभी साथियों और राहुल गांधी ने बदलाव के लिए बहुत मेहनत की है. बिहार को बदलाव की आवश्यकता है…”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बैठक से पहले कहा, “यह भवन आजादी के संग्राम का गवाह रहा है. हम एक ऐतिहासिक भूमि पर खड़े हैं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यहां से न केवल देश के लिए बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए एक संदेश निकलेगा.”
पटना एयरपोर्ट पर हुआ राहुल गांधी का स्वागत
वहीं सीडब्लूसी बैठक के लिए पटना पहुंचने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया. राहुल पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल होंने आए हैं. ऐसी चर्चा है कि वो आज ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
आज वे पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे और ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
📍 बिहार pic.twitter.com/UBKLHKTwJ2
— Congress (@INCIndia) September 24, 2025
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंची
राहुल गांधी के अलावा गांधी परिवार से कोई भी सीडब्लूसी की इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचा. पहले बताया जा रहा था कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी इस बैठक में भाग लेंगी. लेकिन अब जानकारी मिली है कि ये दोनों बैठक का हिस्सा नहीं होंगी.
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी के आने से पहले एम नीतीश पहुंचे चंपारण ,महज एक संयोग या…