कांझावला केस (Kanjhawala case) उलझता ही जा रहा है. अब तो ये सवाल भी उठने लगे है कि क्या ये सिर्फ हादसा था या अंजलि की हत्या की गई है.
शुक्रवार को निधि से दिल्ली पुलिस ने की थी पूछताछ
शुक्रवार को कांझावला केस (Kanjhawala case) की मुख्य गवाह निधि से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी. 1 जनवरी को जब ये दुर्घटना हुई उस समय अंजलि स्कूटी चला रही थी और निधि उसके साथ थी. अबतक की जांच में ये ही सामने आया था कि अंजलि बलेनो कार में फंस गई और 12 किमी तक घसीटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई. कंझावला (Kanjhawala case) इलाके में उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने कार सवार सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भी ले लिया है.
निधि ड्रग्स तस्करी केस में हुई थी गिरफ्तार
लेकिन कांझावला केस (Kanjhawala case) में अब एक नया मोड आ गया है. न्यूज़ एजेंसियों पर सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि निधि, जो अंजलि की मौत के मामले की मुख्य गवाह है, उसको लेकर पुलिस सूत्रों बता रहे है कि उसे वह ड्रग्स तस्करी के एक मामले में पहले गिरफ्तार कर चुकें है. सूत्रों के मुताबिक निधि को तेलंगाना से ड्रग्स लाने के लिए आगरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया था, और पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तार भी हुई थी. आपको बता दें अब तक पुलिस निधि का कोई पिछला पुलिस रिकॉर्ड नहीं होने की बात कह रही थी.