Thursday, October 16, 2025

चॉकलेट और मिठाई भी सस्ती, लड्डू पर टैक्स घटा 72 से 20 रुपये

- Advertisement -

नई दिल्ली। देशभर में GST 2.0 आज से लागू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन लागू हुए इस नए टैक्स सिस्टम से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। अब दूध, पनीर, मक्खन, घी, ब्रेड, तेल, साबुन, शैंपू और बच्चों की पढ़ाई के सामान सहित रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “बचत उत्सव” बताते हुए कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग दोनों को सीधी राहत मिलेगी।

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध: UHT पैक पर जीएसटी शून्य, 1 लीटर अब ₹75 (पहले ₹77)।

पनीर: 200 ग्राम पैक ₹80 (पहले ₹90)।

मक्खन: 500 ग्राम ₹285 (पहले ₹305)।

घी: 1 लीटर पैक ₹610 (पहले ₹650)।

फूड और स्नैक्स

ब्रेड और पिज्जा बेस: अब जीरो टैक्स, ब्रेड पैक ₹19 (पहले ₹20)।

पास्ता, नूडल्स, कॉर्न फ्लेक्स: 12-18% से घटाकर 5%।

बिस्कुट और नमकीन: अब सिर्फ 5% टैक्स।

टॉयलेट और पर्सनल केयर

शैंपू, साबुन, तेल: 18% से घटाकर 5%, अब ₹100 का पैक ₹105 (पहले ₹118)।

मिठाइयाँ और चॉकलेट

चॉकलेट: ₹50 का पैक अब ₹44।

लड्डू: ₹400/kg पर टैक्स ₹72 से घटकर ₹20।

बच्चों के पढ़ाई के सामान

नोटबुक, पेंसिल, रबर, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक, ग्लोब आदि अब पूरी तरह टैक्स फ्री।

सरकार का दावा है कि GST 2.0 से लगभग 99% जरूरी सामान सस्ते हो गए हैं। त्योहारों के मौसम में यह कदम लोगों की जेब पर बोझ कम करेगा और बाजार में खरीदारी को बढ़ावा देगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news