Tej Pratap Yadav : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक सोशल मीडिया ट्वीट बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आत्मसम्मान का आगे कुछ भी नहीं है.इसके साथ ही रोहिणी ने राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े सभी सोशल मीडिया हेंडल को अनफोलो कर दिया था. रोहिणी आचार्य के इस कदम को सियासी गलियारों में उनकी नाराजगी माना जा रहा था लेकिन अब बहन का समर्थन करने भाई तेज प्रताप यादव सामने आये हैं.
Tej Pratap Yadav ने बहन के समर्थन में दिया बयान
तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘बहन का जो अपमान करेगा कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा. हमारी बहन पूजनीय हैं, बहन ने जो बातें रखी है, उससे हम सहमत हैं.उन्होंने ट्वीट किया अपनी बातों को रखने का काम किया, कहीं ना कहीं पूरी तरीके से सच्चाई है, तभी उन्होंने इस बात को रखा है.”
बहन रोहिणी आचार्य के लिए भाई तेजप्रताप यादव आयें सामने…”हमारी बहन का जो अपमान करेगा…कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा”#RohiniAcharya #Bihar #RJD pic.twitter.com/KVrjhdQK1E
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) September 20, 2025
मेरी बहन की बातें बिल्कुल सही ….- तेज प्रताप
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा कि हम उनकी गोद में खेले हैं. हमारी बहन जो बात कह रही है वो बिल्कुल सही कह रही है. सच्चाई है . एक महिला होने के नाते और एक बहन होने के नाते हमारी बहन ने सराहनीय काम किया है. उसने जो कुछ किया वो शायद ही कोई बेटी कर सकती है.”
अबतक तेज प्रताप खुद को कृष्ण और तेजस्वी को बताते थे अर्जुन
बहन के ट्वीट के मामले में तेजस्वी यादव ने चेतावनी वाले लहजे में कहा कि – ‘हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा.’
अब लोग तेज प्राप यादव के बयान को उनके उन बयानो से जोड़ कर देख रहे है, जिसमें वो हमेशा कहते रहे हैं कि तेजस्वी यादव और उनका रिश्ता भगवान कृष्ण और अर्जुन की तरह है. उनका भाई तेजस्वी उनका अर्जुन है और वो उनके कृष्ण . ऐसे में अब जब तेज प्रताप ने सुदर्शन चक्र की बात की है तो इसे दोनों भाइयो के बीच के संबंध से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
जब से तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और राजद से बाहर किया गया है, तब से तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं. सियासी गलियारों में ये खबर आम है कि जिस संजय यादव को लेकर रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाये हैं, उन्हे लेकर इशारों-इशारों में जयचंद तक बोल दिया गया है. हलांकि तेज प्रताप ने कभी खुद संजय यादव का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जाता है कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच तनाव की वजह संजय यादव ही हैं.
ये भी पढ़े :- रोहिणी आचार्य ने राजद के सभी मीडिया हैंडल्स को किया अनफोलो, बोली – आत्मसम्मान…
बिना लालू की सहमति के रोहिणी ऐसा नहीं कर सकतीं- पप्पू यादव
लालू परिवार की इस हलचल को लेकर अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने रोहिणी आचार्य के स्टैंड को लालू यादव की सोची समझी सहमति करार दिया है. पप्पू यादव का कहना है कि ‘लालू यादव की सहमति के बिना रोहिणी ऐसा नहीं कर सकतीं, भले मौन सहमति हो.” हलांकि पप्पू यादव ने कहा कि जो भी हो रहा है, वो समाज के लिए अच्छा नहीं हो रहा है.

