Friday, September 19, 2025

BJP on ‘vote chori’: नेपाल, बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी, अमित शाह बोले- कांग्रेस फैला रही है फेक नैरेटिव

- Advertisement -

BJP on ‘vote chori’: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के नए दावों का खंडन करते हुए, भाजपा ने आरोप लगाया कि वह भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राहुल गांधी पर लोकतंत्र को कमजोर करने और नागरिकों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

नेपाल, बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जबकि भारत का चुनाव आयोग बिना किसी पूर्वाग्रह के काम कर रहा है, राहुल गांधी लोकतंत्र को कमज़ोर करने, नागरिकों को गुमराह करने और बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करने में व्यस्त हैं.”
भाजपा सांसद की यह टिप्पणी नेपाल में अशांति और छात्र समूहों के विरोध प्रदर्शनों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद आई है. इससे एक साल पहले, बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था.

BJP on ‘vote chori’: वे (कांग्रेस) हर बार एक झूठी कहानी फैलाते हैं-अमित शाह

वहीं बिहार दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के वोट चोरी के नए आरोपों को झूठा बताया. अमित शाह ने बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘वोट चोरी’ का आरोप झूठा है, जैसा कि पहले भी आरोप लगाया गया था कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. अमित शाह ने कहा, “वे (कांग्रेस) हर बार एक झूठी कहानी फैलाते हैं. राहुल गांधी ने एक यात्रा की… उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था. विषय अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़क नहीं था… यात्रा का विषय बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बचाना था. क्या आप में से किसी ने अपना वोट खो दिया है?… यह राहुल गांधी की ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ थी… क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ्त राशन होना चाहिए? क्या घुसपैठियों को नौकरी, घर, 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलना चाहिए?… हमारे युवाओं के बजाय, ये राहुल बाबा एंड कंपनी वोट बैंक के घुसपैठियों को नौकरी दे रही है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर घर जाएं और उन्हें बताएं कि अगर गलती से भी उनकी सरकार बन गई, तो बिहार के हर जिले में केवल घुसपैठिए होंगे…”


अमित शाह ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर भी निशाना साधा और कहा, राहुल गांधी पर गृहमंत्री अमित शाह का निशाना, ‘वो 6 महीने विदेश ना जाएं तो नींद नहीं आती’

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया?

राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के अपने आरोपों को और मज़बूत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर “वोट चोरों” को संरक्षण देने का आरोप लगाया. गांधी ने मतदाता धोखाधड़ी के अपने दावों के समर्थन में दो निर्वाचन क्षेत्रों – कर्नाटक की अलंद विधानसभा और महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा – का नाम लिया.
राहुल गांधी ने स्वचालित सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके मतदाताओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि 2023 में कर्नाटक की अलंद विधानसभा में 6,018 वोट हटाने का प्रयास किया गया था, और एक अन्य उदाहरण का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा में 6,850 फ़र्ज़ी प्रविष्टियाँ ऑनलाइन जोड़ी गईं.

ये भी पढ़ें-‘vote chori’ PC 2.0: 100% बुलेटप्रूफ सबूत…’हाइड्रोजन बम’ आना बाकी, ECI को अल्टीमेटम, जाने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी मुख्य बातें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news