Friday, September 19, 2025

Rahul Gandhi Vs ECI: “श्री राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं “- चुनाव आयोग

- Advertisement -

Rahul Gandhi Vs ECI: गुरुवार को भारत के चुनाव आयोग (ईसी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उन आरोपों को “गलत और निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर मतदाता सूची से नाम हटाने के घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया था.

“श्री राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं”-ECI

चुनाव आयोग ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिख राहुल गांधी के आरोपी को निराधार बताया. चुनाव आयोग ने अपने पोस्ट में लिखा, “श्री राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं.” आयोग ने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की जिसमें राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिख रहे है और उसपर एक स्टेंप लगा है जिसपर लिखा है गलत. साथ ही राहुल के दावों को तीन प्वाइंट में गलत बताते हुए जानकारी भी साझा की गई है.

Rahul Gandhi Vs ECI: दावों के निराधार बताने दिए 3 कारण

अधिकारियों ने आगे स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता का नाम बिना उचित प्रक्रिया के मतदाता सूची से नहीं हटाया जा सकता. “प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना नाम नहीं हटाया जा सकता.”
1-किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी आम आदमी द्वारा डिलीट नहीं किया जा सकता, जैसा कि श्री राहुल गांधी ने गलत धारणा बना रखी है.
2-कर्नाटक के अलंद में 2023 में मतदाताओं के नाम धोखाधड़ी से हटाने के प्रयास किए गए थे, इस मामले में खुद चुनाव आयोग ने जाँच सुनिश्चित करने के लिए स्वयं एक प्राथमिकी दर्ज की थी.
3- रिकॉर्ड के मुताबिक अलंद में चुनाव निष्पक्ष रहे, जहाँ 2018 में भाजपा के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने जीत हासिल की.

राहुल गांधी ने क्या दावा किया

इससे पहले, दिन में, गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तीखा हमला बोला था और उन पर “वोट चोरों” और “भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों” को बचाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कर्नाटक के अलंद और महाराष्ट्र के राजुरा निर्वाचन क्षेत्रों का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि स्वचालित सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके पूरे देश में व्यवस्थित रूप से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-#VoteChor: ‘किसी’ ने वोटों को हटाने की साजिश रची, Rahul Gandhi ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news