Saturday, November 29, 2025

मुंबई में सीएम योगी को मिला लगभग ₹5 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

- Advertisement -

मुंबई: फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले मुंबई पहुंचे यूपी सीएम योगी का दौरा शानदार रहा.यूपी सीएम ने देश की आर्थिक और मनोरंजन जगत की राजधानी मुंबई में उद्योग जगत और मनोरंजन जगत के लोगों से मुलाकात की. सीएम योगी ने लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर समिट के लिए बॉलिवुड इंडस्ट्री, उद्योगपतियों और प्रमुख व्यापारिक घरानों को आमंत्रित किया .इस दौरान सीएम योगी को प्रदेश में निवेश के लिए लगभग 5 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है.

2 दिन के मुंबई दौरे के बीच सीएम योगी ने रिलायंस, अडानी, टाटा संस, गोदरेज, पिरामल, बिरला,वेदांता, हिंदुजा, पार्ले,लोढ़ा, रैमकी सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुलाकात की. मैराथन बैठकों के बीच उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ हुई मुलाकातों में सीएम ने उद्योग जगत से पीएम मोदी के $5 ट्रिलियन के संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया.

रिलायंस इंडस्ट्री ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र मे करेगी निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी ने पूरे यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने सहित इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है, तो अडानी समूह पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा.CM YOGI MEETING AMBANI

अडानी समूह की वेयरहाउसिंग,लॉजिस्टिक्स सेक्टर और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना

सीएम योगी से भेंट के दौरान अगले 5 साल में लाखों करोड़ के निवेश के कई प्रस्तावों के साथ अडानी समूह की ओर से करन अडानी ने वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश की योजना पर बात की.7 अलग-अलग जगहों पर सीमेंट की इकाइयां लगाने पर भी विचार हुआ. करण अडाणी ने सीएम योगी की औद्योगिक नीतियों की प्रशंसा की और लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए योजना साझा की.

अडानी  ग्रुप ने रक्षा कॉरीडोर में ब्राजील के बाद दुनिया का सबसे बड़ा एम्यूनिशन हब बनाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की.

अडानी PPP मॉडल के तहत बनायें मेडिकल कॉलेज

यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेजों बनाने की योजना  से प्रभावित करन अडानी ने बलिया और श्रावस्ती में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा.  इसके साथ ही साइलोज और स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग में भी अडाणी समूह के निवेश की योजना है . इंडस्ट्रीज के लिए  ट्रेंड ह्यूमन रिसोर्स की जरुरत पर बल देते हुए अडानी ग्रुप ने नोएडा में 10 हजार छात्रों की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा.

आदित्य बिरला ग्रुप ने कन्वेंशन सेंटर के लिए सीएम सो मांगी मदद

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की बनाने के लिए सरकार से सहयोग मांगा और बताया कि ये कन्वेंशन सेंटर विश्व के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटरों में से एक होगा.आदित्य बिरला ग्रुप ने उत्तर प्रदेश की सेक्टोरल नीतियों की सराहना करते हुए फ़ूड प्रोसेसिंग, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स. डेटा सेंटर, के साथ-साथ सौर उर्जा  के   क्षेत्र में निवेश के लिए योगी  आदित्यानाथ से अपनी योजना साझा की.

पिरामल एंटरप्राइजेज ने फर्मा पार्क में निवेश में प्रस्ताव रखा

पिरामल एंटरप्राइजेज के अजय पिरामल ने पीएम मोदी के TB मुक्त भारत के वाराणसी में खास अभियान चलाने की बात कही. पिरामल एंटरप्राइजेज ने फार्मा पार्क के विकास के लिए बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया .

JSW GROUP की सोनभद्र में EV य़ूनिट बनाने की योजना

JSW GROUP के निदेशक (MD) सज्जन जिंदल ने बिजली उत्पादन के लिए सोनभद्र में  आधुनिक तकनीक वाले पम्प स्टोरेज प्लांट की स्थापना औऱ कानपुर में इलेक्ट्रीक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना और एक नई पेंट बनाने वाली इकाई लगाने की बात की .जिंदल ने कानपुर में एक मंदिर और नैमिषधाम बनाने  की भी इच्छा जाहिर की.

सीएम योगी से भेंट के दौरान हीरानन्दानी समूह के प्रमुख दर्शन हिरानन्दानी ने MOU साइन करते हुए विदेशी पार्टनर के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर में निवेश की योजना पर चर्चा की.

YOGI MEETING WITH HEERANANDANI

टाटा संस की रिलीजियस सर्किट में निवेश की योजना

टाटासंस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने यूपी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व की चर्चा करते हुए प्रदेश में रिलीजियस सर्किट के विकास की योजना पर चर्चा की.चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान सेवा बहुत जल्द यूपी के सभी एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध होगी. टाटा संस सभी आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों पर होटल भी बनायेगा. निवेश योजनाओं पर चर्चा करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा टाटा समूह उर्जा , हाइड्रोजन, इलेक्ट्रीक व्हीकल , फ़ूड प्रोसेंसिंग और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश की बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए कंपनी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

टोरंट पॉवर के जिनल मेहता ने विकास के प्रोजेक्ट पर निवेश का प्रस्ताव दिया

अबी तक यूपी के 16 जिलों में गैस और लोअर डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे टोरंट पॉवर के जिनल मेहता ने कहा किइस समय कंपनी ने पांच हजार लोगों के लिए 5000 के अवसर बनाये हैं. और इसमें 90% लोकल युवाओं को मिला है. जिनल मेहता ने कहा कि  यूपी में काम करने का उनका अनुभवों उत्साहवर्धक रह है इस लिए हम नए इन्वेस्टमेंट के साथ प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे.

वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक्स और EV सेक्टर में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट की परियोजना लाना चाहती है .जिसमें 500 से ज्यादा देसी-विदेशी लोगों को नौकरी मिल सकेगी. साथ ही मोबाइल और टैबलेट पर लगने वाले ग्लास के निर्माण के लिए गोरखपुर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना है. इसके लिए कुछ कंपनियों के साथ मिलकर काम इको सिस्टम तैयार करेंगे.

हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता ने सीएम योगी से कहा कि उनकी कंपनी  की एटा, उरई, हमीरपुर में 5 इकाइयां पहले से चल रही हैं. इसे और बढ़ाने के लिए लिए HUL अगले 2 साल के अंदर बड़ा निवेश करेगी.

सीएम योगी से हुई भेंट के दौरान उद्योगपतियों की जिन-जिन विषयों पर निवेश की सहमति बनी है ,उनपर 10-12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में औपचारिक रूप से मुहर लगेगी.

इसके अलावा सीएम योगी को कुछ और प्रस्ताव भी मिले हैं..जो इस इस प्रकार हैं

-गोदरेज समूह बाराबंकी में जल्द नया कारखाना शुरु करोगा.गोदरेज समूह के 4 कारखाने पहले से संचालित हैं. गोदरेज समूह ने शहर के विकास में सहभागी बनने के लिए अपनी सहमति जताई है.

-लोढ़ा ग्रुप वाराणसी, अयोध्या, और गोरखपुर में आवास परियोजनाएं लेकर आयेगा.

-रैमकी ग्रुप हैदराबाद में बने फार्मा पार्क की तरह उत्तर प्रदेश में फार्मा पार्क बनाने का इच्छुक है. इसके साथ ही कंपनी ने  STP और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के के लिए भी प्रस्ताव रखा. समूह के प्रमुख एए रामी रेड्डी ने सीएम योगी के सामने  लखनऊ- कानपुर के बीच सैटेलाइट सिटी के विकास में सहयोग का प्रस्ताव भी रखा है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news