Friday, October 10, 2025

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का छात्रों को तोहफा, 4 लाख तक का लोन इंटरेस्ट फ्री किया

- Advertisement -

Bihar interest Free Student Loan : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की एनडीए सरकार ने लोकलुभावन योजनाओं की झड़ी लगी है. महिलाओं, बुजुर्गो, शिक्षा मित्रों, जीवीका दीदीयों के बाद अब नीतीश सरकार  ने राज्य में छात्रों -छात्राओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है . नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि अब छात्रों को मिलने वाले 4 लाख तक के लोन को इंटरेस्ट फ्री कर दिया गया है. इतना ही नहीं, एजुकेशन लोन की वापसी के भुगतान के लिए मासिक किस्‍त की संख्‍या 70 से बढ़ाकर 120 कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि अगर कोई छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार से 4 लाख तक का लोन लेता है तो उसे चुकाने के लिए छात्र को पूरे 10 साल का समय मिलेगा और इस पर कोई इंटरेस्ट भी नहीं देना होगा.

Bihar Interest Free Student Loan : जरुरतमंद छात्रों को मिलेगी बड़ी मदद

सरकार के इस ऐलान के बाद उन जरुरतमंद छात्र छात्राओं को बड़ी मदद मिलेगी, जिन्हें पैसों के अभाव में या तो पढाई अधूरी छोड़नी पड़ती है या वो एडमिशन ही नहीं ले पाते हैं.ऐसे छात्रों को अब पढाई के समय पैसे वापस करने का दवाब नहीं होगा और एक बार नौकरी हो जाने के बाद उनके लिए पैसा वापस करना भी आसान हो जायेगा. किस्त की संख्या  बढ़ जाने से हर महीने की EMI कम हो जाएगी.सरकार के इस कदम से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

योजना के पीछ सरकार की मंशा

इस योजना के ऐलान के समय सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस इस कदम से राज्य के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और करियर बनाने में प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी छात्र को केवल आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया टवीट

इस योजना के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. सीएम नीतीश ने लिखा है –

“बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दी जाती है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news