Friday, September 19, 2025

Dehradun Cloudburst: दुकानें बह गईं, होटल तबाह, सीएम धामी बोले-“घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है”

- Advertisement -

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में मानसून का कहर एक बार फिर देखने को मिला. मंगलवार सुबह देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने की घटना हुई. इस घटना के बाद क्षेत्र की कई नदियाँ उफान पर आ गईं, सड़कें और दुकानें जलमग्न हो गईं और सड़कों पर मलबा जमा हो गया.
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.’ उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है. जनजीवन प्रभावित है. बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं…”

देहरादून तबाही के वीडियो डरावने हैं

देहरादून से भयावह दृश्य सामने आ रहे हैं, जो विनाश की भयावहता को दर्शाते हैं. कई वीडियो में, तमसा नदी उफान पर और तेज़ बहाव के साथ बहती हुई दिखाई दे रही है. शहर के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर के आसपास भी मलबा जमा हो गया है.

Dehradun Cloudburst: रिहायशी इलाकों में भी गंदा पानी पहुंचा

अन्य वीडियो में शहर से गंदा पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है. पानी खतरनाक तरीके से रिहायशी इलाकों के करीब बह रहा है.

देहरादून मुख्य बाजार में घुसा पानी

एक वीडियो में देहरादून के मुख्य बाजार में पानी घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. मुख्य बाज़ार में पानी से कई सड़कें, होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो रही हैं.

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर

ऋषिकेश में भी चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई और पानी हाईवे तक पहुँच गया. नदी में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ को आगे आना पड़ा. कई वाहन पानी में फंस गए.

देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर बना पुल शती ग्रस्त

देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर, फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास बने पुल को तेज़ पानी के बहाव से भारी नुकसान पहुँचता हुआ दिखाई दे रहा है. पानी के बहाव के कारण सड़क का आधा हिस्सा ढह गया है.

देहरादून और आसपास के इलाकों के लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. खराब मौसम के बाद, घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) से जुड़े सभी विभाग सक्रिय हो गए हैं और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस सहित कई एजेंसियां राहत और बचाव अभियान चला रही हैं.
ज़िला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने बताया कि बचाव दल भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हैं. तलाशी अभियान जारी है.”

ये भी पढ़ें-भारत आ रहे हैं अमेरिकी वार्ताकार,क्या भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील होगी फाइनल ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news