Friday, October 10, 2025

पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरु हई कमर्शियल सर्विस,पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,40 हजार करोड़ की सौगात लेकर बिहार पहुंचे हैं पीएम

- Advertisement -

Purnia Airport : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए बिहार में योजनाओं की झड़ी लगा रही है. सीएम नीतीश कुमार के लोकलुभावन योजनाओं के ऐलान के बाद अब  प्रधानमंत्री मोदी 40 हजार करोड़ की योजनाएं लेकर बिहार पहुंचे हैं.इस कड़ी में सबसे पहले उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्धाटन किया है.

एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  और दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इस क्षेत्र के लोगों को कई वर्षों से इस एयरोपोर्ट के सुचारु रुप से चलने का इंतजार था. पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने के बाद सीमांचल के इलाके को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी.

पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरु हुई कमर्शियल उडानें

वर्षो से एयरपोर्ट के सुचारु होने का पूर्णिया के लोगों का इंतजार अब पूरा हो गया है. आज 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल सर्विस शुरु हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट के की शुरुआत की.सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन ने यहां से फ्लाइस सेवा शुरु की है.

पूर्णिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत  

कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी के पूर्णिया पहंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. खुली जीप में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आरुफ मोहम्मद खान , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनो उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपाके कई और नेताओं ने रोड शो किया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news