Friday, October 10, 2025

Bhagalpur Adani Power plant को लेकर कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना, कहा-चुनावी हार से पहले दोस्त गौतम अडानी को दी सौगात

- Advertisement -

पीएम मोदी के सोमवार को बिहार के पूर्णिया 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने से पहले कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर बिहार में अपने दोस्त अदानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भागलपुर में अदानी पॉवर्स Bhagalpur Adani Power plant को 1000 एकड़ क्षेत्र में एक थर्मल पावर प्लांट विकसित करने के लिए 1 रुपये प्रति एकड़ की न्यूनतम लागत पर पट्टे देने पर सवाल उठाए.

बिहार में हार से पहले अदानी को मोदी ने दी सौगात-पवन खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी बिहार से जाते-जाते अपने दोस्त अडानी को 1,050 एकड़ जमीन देने जा रहे हैं. ये 2,400 मेगावॉट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपए है. इसकी घोषणा बजट में भी हुई थी. हालांकि उस वक्त सरकार ने कहा था कि वो खुद ये प्लांट लगाएगी. लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और ये प्रोजेक्ट गौतम अडानी को दे दिया गया. बिहार की जमीन पर, बिहार के पैसे से बना हुआ प्लांट, बिहार के कोयले से बनी हुई बिजली- बिहार के लोगों को 6 रुपए प्रति यूनिट में बेची जाएगी. ये लूटने के बाद ‘डबल लूट’ है. अडानी को नरेंद्र मोदी के दोस्त होने का फायदा मिल रहा है”

Bhagalpur Adani Power plant, 6.75 रुपए/यूनिट बिजली देने पर उठाए सवाल

AICC के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बीजेपी पर महंगी बिजली बेच दोगुनी वसूली का भी आरोप. उन्होंने कहा, “BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा अभियान चलाती है. फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है- उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है. किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई. फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट के दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है. नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया गया. बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.75 रुपए में बिजली बेच रही है- आखिर ये कहां का न्याय है?“

पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी चुनावी राज्यों में चुनाव से पहले ही अदानी को बड़े ठेके दे फायदा पहुंचाती है. उन्होंने आरोप लगाया की पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले ही जिन ग्रामीणों की जमीन ली गई है उन्हें नज़रबंद कर दिया गया है. पवन खेड़ा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें. महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया. इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए. ये बहुत लंबी लिस्ट है और जब BJP को लगता है कि हम चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है.”

ये भी पढ़ें-Indo-Pak Match: भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने और हाथ नहीं मिलाने से नाराज़ पाकिस्तान, कराई आधिकारिक शिकायत दर्ज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news