Indo-Pak Match: शनिवार को शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि उनकी पार्टी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेगी.
मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप मैच का बहिष्कार करना दुनिया को आतंकवाद पर हमारे रुख से अवगत कराने का एक अवसर है.
प्रधानमंत्री व्यापार को हिंदुत्व और देश से बड़ा मानते हैं?
ठाकरे ने कहा, “मुझे दुख और व्यथा है कि भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं. हमने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, और हमारे रक्षा मंत्री ने कहा है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है… अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उन्होंने व्यापार के लिए युद्ध रोक दिया. क्या भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री व्यापार को हिंदुत्व और देश से बड़ा मानते हैं?”
Indo-Pak Match: युद्ध और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकते हैं?
उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट एक साथ कैसे बह सकते हैं? युद्ध और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकते हैं? उन्होंने देशभक्ति का धंधा किया है. देशभक्ति का धंधा सिर्फ़ पैसे के लिए है. वे कल भी मैच खेलने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें उस मैच से मिलने वाला सारा पैसा चाहिए.”
पीएम को सिंदूर भेजेंगी यूबीटी महिला कार्यकर्ता
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनकी पार्टी की महिला शाखा रविवार सुबह पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी. ठाकरे ने कहा, “पार्टी ‘माज़ा कूंकू, माज़ा देश’ (मेरा सिंदूर, मेरा देश) अभियान के तहत सिंदूर के पैकेट डिब्बों में भरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भेजेगी ताकि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई जा सके.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मैच रद्द करने की घोषणा करने की अपील की. उन्होंने कहा, “यह हमारे प्रधानमंत्री, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) और जय शाह (आईसीसी प्रमुख और अमित शाह के बेटे) की असली परीक्षा है.”
बाल ठाकरे और पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद की मुलाकात का किया जिक्र
ठाकरे परिवार के मुंबई स्थित आवास मातोश्री में बाल ठाकरे और पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बीच हुई एक पुरानी मुलाकात का ज़िक्र करते हुए उद्धव ने कहा, “मेरे पिता ने जावेद मियांदाद से कहा था कि जब तक पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियाँ जारी रहेंगी, तब तक कोई क्रिकेट नहीं होगा.”
किसी से अपील करके देशभक्ति नहीं सिखाई जा सकती- उद्धव ठाकरे
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीयों से टेलीविजन पर मैच न देखने की अपील करेंगे, ठाकरे ने कहा, “किसी से अपील करके देशभक्ति नहीं सिखाई जा सकती. मैं बस इतना कहूँगा कि एक सच्चा देशभक्त पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की जान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण हमारे सशस्त्र बलों के बलिदान को ध्यान में रखेगा.”