Monday, July 7, 2025

दिल्ली पुलिस के ASI की बहादुरी, घायल होने के बावजूद बदमाश को कराया एरेस्ट

- Advertisement -

दिल्ली (DELHI) देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ होकर धूम रहे हैं कि पुलिसवालों को भी अपना शिकार बनाने में नहीं हिचक रहे है. मामला मायापुरी का है. बुधवार देर रात कुछ बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात सब इस्पेक्टर को चाकू मारकर घायल कर दिया . ASI शंभु दयाल अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. ASI शंभु दयाल के शरीर के कई हिस्सों गर्दन, छाती, पेट और पीठ पर धारदार चाकू से हमला का जख्म है.एएसआई शंभु दयाल फिलहाल खतरे से बाहर हैं और बीएलके अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

ASI शंभु दयाल की बहादुरी, घायल होने के बावजूद बदमाश को नहीं छोड़ा

दरअसल ASI शंभु दयाल एक झगड़े की कॉल पर गये थे. जब वो अनीश नाम के बदमाश को थाने ला रहे थे तभी उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर ASI पर हमला कर दिया और चाकू से 2-3 वार किए.हालांकि ASI शंभु दयाल ने बहादुरी का परिचय दिया और बदमाश को तब तक अपने काबू में रखा जब तक थाने से पुलिस नहीं आ गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश अनीश को गिरफ्तार कर लिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news