समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी एक याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया है. आज़म खान (Azam Khan) ने एक याचिका दायर कर यूपी में अपने और अपने बेटे पर दर्ज मामलों को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की था. इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने अर्जी पर आगे सुनवाई से मना कर दिया
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad: AIMIM का साथ छोड़ BSP में शामिल अतिक अहमद का परिवार
हाइकोर्ट जाने की दी सलहा
सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान (Azam Khan) को इस मामले में संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा. कोर्ट ने संवंधित हाई कोर्ट को ये निर्देश भी दिया कि आज़म खान (Azam Khan) की याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए.