Tuesday, December 24, 2024

Delhi crime: 31 दिसंबर को दिनदहाड़े लड़की को कार में खींचने की कोशिश का मामला आया सामने, पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में काफी तेज़ी देखने को मिली है. अभी कंझावला कांड की जांच जारी है कि दिल्ली के पांडव नगर इलाके से एक और मामला सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न मनाने से मना करने पर आरोपी ने लड़की पर एसिड फेंकने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- DELHI: 31दिसंबर को लड़की को अगवा करने के मामले में DCW का दिल्ली…

क्या है मामला

घटना दिल्ली के यमुनापार इलाके के पांडव नगर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा. जब पीड़िता ने चलने से इनकार कर दिया तो युवक ने युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और कार में खीचने लगा. एक राहगीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर दिया. जिसके बाद घटना नहीं हो पाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लड़की की उम्र 19 वर्ष है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि, दिल्ली के पांडव नगर में कार में बैठने से मना करने के बाद एक व्यक्ति ने 19 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और उसको कार में खींचने की कोशिश की. इस दौरान बच्ची घायल हो गई. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पूछा ‘कब तक ये चलेगा?’

इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति ने लिखा, ” अब तक अंजलि की दर्दनाक मौत पर देश बहस ही कर रहा है और दिल्ली के पांडव नगर इलाक़े में एक और दरिंदगी की खबर आ चुकी है. एक आदमी ने लड़की को अपनी गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश करी और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे तेज़ाब से जलाने की धमकी दी. लड़की को चोटें भी आई हैं. कब तक ये चलेगा ?”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news