Friday, September 5, 2025

Mumbai on high alert: 400 किलोग्राम RDX , 34 ‘मानव बम’, जानिए किसने दी एक करोड़ लोगों को मारने की धमकी

- Advertisement -

Mumbai on high alert: शुक्रवार को मुंबई को मानव बम से दहलाने की धमकी मिली. लश्कर-ए-जिहादी नाम के संगठन ने अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई में 34 मानव बम होने की धमकी जारी की है.

34 गाड़ियों में 34 “मानव बम” रखे होने का दावा

मुंबई पुलिस ने कहा कि एक धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. कॉल करने वाले ने दावा किया कि 34 गाड़ियों में 34 “मानव बम” रखे गए हैं, जिनमें “400 किलोग्राम आरडीएक्स” है. ये बम विस्फोट “पूरे शहर को हिलाकर रख देंगे”. यह धमकी भरा कॉल ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आया था.

Mumbai on high alert: एक करोड़ लोगों को मारने का दावा

मुंबई पुलिस ने बताया कि अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर लश्कर-ए-जिहादी नामक संगठन ने यह धमकी जारी की थी. पुलिस ने बताया कि पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे संदेश में दावा किया गया है कि मानव बमों से लदी 34 कारों का इस्तेमाल 400 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोट करने के लिए किया जाएगा, जिससे एक करोड़ लोग मारे जाएँगे.

लगातार मिलती रही हैं मुंबई को धमकियां

इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की झूठी धमकी देने के आरोप में सोमवार को एक 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि आरोपी, जिसकी पहचान रूपेश मधुकर रणपिसे के रूप में हुई है, ने रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखा है। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट से मिली.
अगस्त में, दक्षिण मुंबई के गिरगाँव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था, जो परिसर की गहन तलाशी के बाद फर्जी निकला.
एक अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त की शाम को मंदिर प्रशासन को एक आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम विस्फोट की चेतावनी वाला एक ईमेल मिला.
अधिकारी ने बताया कि मंदिर के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रात में बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) के साथ परिसर की तलाशी ली गई.
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और इसे एक अफवाह करार दिया गया.
उन्होंने बताया कि मंदिर को सितंबर में भी इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल मिला था.
25 जुलाई को, मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट की धमकी भरा एक कॉल आया. हवाई अड्डे की गहन जाँच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 3 घंटे तक बारिश का अलर्ट, NDMA ने जारी किया अलर्ट, रहे सावधान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news