Thursday, January 29, 2026

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिला राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी का आशीर्वाद, कहा-भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो

भले ही यूपी के नेताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निराश किया हो लेकिन भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को अब एक ऐसी जगह से आशीर्वाद मिल गया है जिसका यूपी की राजनीति में बहुत महत्व है.

राहुल गांधी को मिला आचार्य सत्येंद्र दास का आशीर्वाद

बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बले ही राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के निमंत्रण के जवाब में सिर्फ शुभकामनाएं भेज यूपी में यात्रा की सफलता पर सवाल खड़े कर दिये हो. लेकिन अब राहुल की यात्रा को एक ऐसा आशीर्वाद मिल गया है जिससे यूपी कांग्रेस की खुशी दोगुनी हो गई होगी. तो आपको बता दें राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को पत्र लिख कर अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा आप लोगों के हित में और लोगों की खुशी के लिए ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के लिए काम कर रहे हैं.

आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने पत्र में क्या लिखा

तो आपको बता दें वैसे तो यूपी कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने को लेकर कई संगठनों और वशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा था. लेकिन अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी को ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया थे. इसलिए ये पत्र कांग्रेस के लिए और भी खास है. सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा,
“राहुल गांधी जी, शुभ आशीर्वाद, जय सियाराम,
मेरी शुभकामनाएं है कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो. आपकी जो देश जोड़ने के लिए यात्रा है वह पूर्ण हो. जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे है उसमें आपको सफलता मिले. आप स्वस्थ रहे दीर्घायु रहे. देश के हित में जो भी कार्य कर रहे है वह वस्तुतः सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है. इसी मंगलकामना के साथ शुभ आशीर्वाद, प्रभु रामलला की कृपा आप के उपर बनी रहे.
आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम”

उत्तर प्रदेश में कब तक रहेगी यात्रा

आपको बता दें 9 दिन के विश्राम के बाद यात्रा 3 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिर शुरू हो गई है. मंगलवार को यात्रा गाजियाबाद में लोनी बॉडर से यूपी में प्रवेश करेगी. मंगलवार को यात्रा बागपत के मविकला गांव में रात्रि विश्राम करेगी. 4 जनवरी को यात्रा शामली जिले से गुजरेगी और 5 जनवरी की शाम पानीपत के सनौली से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी.

Latest news

Related news