Trump Advisor Peter Navarro : अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेसिर-पैर की बयानों के लिए बदनाम थे लेकिन अब उनके सलाहकार भी उनसे पीछे नहीं हैं.राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवार ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर लोग हैरत में पड़ गये हैं.
Looks like Trump’s trade adviser Peter Navarro is planning to contest in Bihar Elections! 😂pic.twitter.com/JzK4bo9fQu
— Satish Acharya (@satishacharya) September 1, 2025
Trump’s trade advisor Peter Navarro: ‘भारत में ब्राह्मण कर रहे हैं मुनाफाखोरी’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवायजर पीटर नवारो Peter Navarro का कहना है कि ‘भारत में ब्राह्मण ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं.’ नवारो की इस बेसिर-पैर के बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. सत्ताधारी भाजपा के साथ-साथ विपक्ष ने नेवारो के इस बयान करारा हमला बोला है.
नेवारो ने फॉक्स न्यूज को दिया इंटरव्यू
पीटर नेवारो ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से को दिय एक इंटरव्यू के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी एक महान नेता हैं. मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि भारतीय नेता किस तरह रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का साथ सहयोग कर रहे हैं. नेवारो ने कहा कि तो मैं बस इतना ही कहूंगा कि भारतीय जनता को समझना चाहिये कि क्या हो रहा है. आपके यहां ब्राह्मण हैं जो आम लोगों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. हमें इसे रोकने की जरूरत है.
भारतीय नेताओं के बीच छिड़ी बहस
नवारो के इस ब्राह्मण वाले बयान के बाद शिवसेना (उद्धव) नेता प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका घोष ट्वीटर पर एक दूसरे से भिड़ गईं. सागरिका घोष ट्वीट किया कि ब्राह्मण अमेरिका में नये धनी और अभिजात वर्ग के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द है. अंग्रेजी बोलने वालों के लिए आज भी ब्राह्मण शब्द का इस्तेमाल अभिजात्य वर्ग के लिए होता है.घोष ने लिखा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की निरक्षरता हैरान करने वाली है.
Fake Brahmin Sagarika Ghosh
Vs
Real Brahmin Anuradha TiwariWhom do you support? pic.twitter.com/aAYPsuBhti
— Mishti (@bharatiyanaada) September 1, 2025
प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब
टीएमसी नेता सागरिका घोष के ट्वीट का पर जवाब देते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि ‘नेवारो ने भले ही किसी विशेषाधिकार वर्ग के लिए ब्राह्मण शब्द का प्रयोग किया हो लेकिन इस तरह के नवारो की तरफ से अपनी बात रखना और विशेष जाति पहचान का हवाला देना शर्मनाक और भयावह है.’ प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अमेरिका के संदर्भ में ब्राह्मण शब्द को लेकर मुझे उपदेश ना दें. अमेरिका का कोई वरिष्ठ व्यक्ति बेवजह ऐसा बयान नहीं दे सकता, ये सब जानबूझकर किया गया है.इस लिए लोगों को इस पर व्याख्या देने से बचना चाहिये.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीटर नेवारो के बयान को बेबुनियाद बताया है. खेड़ा का कहना है कि उन्हें इस तरह के बेबुनियाद बयान नहीं देने चाहिए.
नेवारो लगातार भारत को बना रहे हैं निशाना
व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत अमेरिका का बीच आये संबधों में खटास के बाद पीटर नेवारो लगातार पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत को निशाना बना रहे हैं. भारत ने अमेरिका के द्वारा लगाये गये 50 प्रतिशत टैऱिफ को अनुचित और विवेकहीन बताया है. अमेरिका के दवाब के आगे भारत के ना झुकने से खिसियाये अमेरिकी नेता लगातार भारत के खिलाफ बे-सिर पैर के आरोप लगा रहे हैं.