दिल्ली : राजधानी दिल्ली फिर एक बार एक और वीभत्स घटना को लेकर सुर्ख़ियों में है. यहां नए साल के जश्न के बीच कुछ दरिंदों ने एक लड़की को दर्दनाक मौत दी है. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 1 जनवरी 2023 को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है . जिसमें 20 साल की महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घायल महिला कार के नीचे फंस गई. कार वालों ने घायल महिला को करीब चार किलोमीटर तक घसीटा. हालाँकि मामले में पुलिस ने कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन मामला यहीं नहीं थमता. मामले में फिर अब एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा हुआ है, जिससे दिल्ली पुलिस फिर एक बार कठघड़े में खड़ी नज़र आरही है .
नए साल पर मातम
नए साल के जश्न के नशे में जहां एक तरफ पूरी दुनिया खुशियां मना रही थी. वही एक लड़की कुछ कार सवार नशेबाज़ दरिंदों का शिकार हो गई . मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस का कहना था कि कंझावला इलाके में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी. जिसके बाद पता चला कि आरोपियों की कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई. लड़की के शरीर से सारे कपड़े फटकर अलग हो गए थे. उसके जिस्म की खाल तक गाड़ी और सड़क कि रगड़ से उतर चुकी थी . लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया उसकी लाश ऐसी स्थिति में मिली कि देखने वालों कि रूह काँप जाए . उसका पूरा शरीर कुचल चुका था. मांसपेशियां तो छोड़िये हड्डियां तक घिस गई थी . दोनों पैर तक कट गए. आप और हम अंदाज़ भी नहीं लगा सकते कि कितनी तड़पी होगी वो लड़की कितनी चिल्लाई होगी लेकिन जश्न के नशे में चूर उन हैवानों को उसकी वो चीख पुकार नहीं सुनाई दी . या शायद सुनकर भी अनसुना कर दिया . वहीं दिल्ली पुलिस इस वीभत्स घटना को महज़ एक एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की एक इवेंट कंपनी में काम करती थी. घटना के समय रात में वह अपनी ड्यूटी से लौट रही थी. घटना सिर्फ इतनी नहीं है .
चश्मदीद ने किया खुलासा
महिला की मौत के मामले में जिस शख्स ने घटना को अपनी आखों से देखा उसका दावा है कि उसने एक पीसीआर वैन से पुलिस से मदद लेने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस कर्मचारी होश में नहीं थे और उन्होंने कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. चश्मदीद दीपक ने दावा किया कि वह सुबह करीब सवा तीन बजे दूध की डिलीवरी लेने के लिए इंतजार कर रहा था जब उसने बलेनो कार से महिला को घसीटते हुए देखा.
चश्मदीद दीपक ने बताया कि कार सामान्य गति से चल रही थी और चालक होश में लग रहा था. दीपक ने दावा किया कि उसने बेगमपुर तक बलेनो कार का पीछा किया. लेकिन पुलिस ने सुबह 5 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस पर उठे सवाल
इस बीच, रोहिणी जिले की कंझावला पुलिस ने दावा किया कि उसे रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही ग्रे रंग की बलेनो कार एक महिला के शव को घसीट कर ले जा रही है. फोन करने वाले ने पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बताया. वहीं अब पुलिस ने कार मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी कुछ सवाल उठाये हैं आइये सुनते हैं-
दिल्ली के दर्दनाक और भयावह कंझावला केस पर मेरे कुछ सवाल हैं ‼️ pic.twitter.com/xnYhCIp9mA
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 2, 2023
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
आरोपी पकड़े तो गए लेकिन जिस तरह इस घटना को महज़ एक एक्सीडेंट बताया जा रहा है . लगता नहीं उन्हें वो सजा मिल पाएगी जिसके वो हकदार है . फिलहाल मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों को नहीं पता था कि युवती का शव उनकी कार के साथ खिंचा चला जा रहा है. उन्होंने बताया, बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए. लेकिन आरोपियों के ये बयान उसके कृत्य से बिलकुल मिलते नहीं दिख रहे . आखिर कैसे कोई इतना लापरवाह हो सकता है . जिस तरह का संदेह स्वाति मालीवाल ने जताया है पुलिस को उस आधार पर भी कार्रवाई करनी चाहिए . अब सबकी निगाह पुलिस की जांच पर टिकी है.
ये भी पढ़ें- एक और खौफनाक घटना से चीख उठी दिल्ली, 4 किलोमीटर तक लड़की को घसीटा,…