Thursday, November 21, 2024

Sports Minister Haryana: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा विभाग, कहा- नैतिक आधार पर लिया फैसला

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Haryana) ने अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है. सूत्रों को कहना है कि संदीप सिंह ने शनिवार को अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद ये कदम उठाया है. आपको बता दें हरियाणा के खेल मंत्री (Sports Minister Haryana) के खिलाफ शुक्रवार को उन्हीं की डिपार्टमेंट की जूनियर महिला कोच ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के पुलिस स्टेशन में सेक्सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़े- Demonetisation: मोदी सराकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, नोटबंदी के नोटिफिकेशन में नहीं…

हरियाणा के गृह मंत्री से भी मिली पीड़ित महिला कोच

चंडीगढ़ में खेल मंत्री (Sports Minister Haryana) के खिलाफ खिलाफ धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 बी (उसे नग्न होने के लिए मजबूर करना), 342 (गलत कारावास) और 506 आपराधिक धमकी) भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एक SIT का गठन भी कर दिया है. जिसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि चंडीगढ़ पुलिस संदीप सिंह के घर कभी भी उनसे पूछताछ करने के लिए जा फिर उनको गिरफ्तार करने के लिए पहुंच सकती है. आपको बता दें मामला दर्ज कराने के बाद शनिवार को पीड़ित महिला कोच हरियाणा के गृह मंत्री से भी मिली थी.

क्या है महिला का आरोप

पीड़ित महिला कोच ने आरोप लगाये है कि खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Haryana) ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा कि उसके नेशनल गेम्स सर्टिफिकेट पेंडिंग है और इस संबंध में वो मिलना चाहता है. महिला ने बताया कि, “दुर्भाग्य से, मेरा प्रमाणपत्र मेरे महासंघ द्वारा खो दिया गया है और मैं इसे संबंधित अधिकारियों के साथ उठा रही हूं.”
महिला कोच ने अपनी शिकायत में कहा कि, “मैं खेल मंत्री (Sports Minister Haryana) के मैसेज मिलने पर उनके आवास-सह-कैंप कार्यालय में कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ मिलने के लिए तैयार हो गई. जब वह वहां गई, तो मंत्री ने मुझसे छेड़छाड़ की.”
महिला ने प्रेस को बताया कि, “वह (मंत्री संदीप सिंह) मुझे अपने निवास के एक साइड केबिन में ले गया. मेरे दस्तावेज़ साइड टेबल पर रखे और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया. फिर उसने कहा कि जब उसने मुझे पहली बार देखा, तो उसने मुझे पसंद किया. उसने कहा तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा.” मंहिला ने दावा किया कि अपने को बचाने के लिए इसने उसने मंत्री के हाथ पर काटा भी, ”मैंने उसका हाथ हटा दिया और उसने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी.”

संदीप सिंह ने भी महिला के खिलाफ लिखाई एफआईआर

वैसे खेल मंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Haryana) ने भी शनिवार को ही महिला कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने भी एक SIT का गठन किया है. मंत्री ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है. सिंह ने कहा कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री ने अपने पर लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग की और कहा वो निर्दोष हैं.

संदीप सिंह पर हमलावर है विपक्ष

खेल मंत्री (Sports Minister Haryana) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद विपक्ष भी खासा हमलावर है. उसका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन अब ये नारा उलटा ही साबित हो रहा है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले कि निष्पक्ष जांच और मंत्री को तुरंत बरखास्त करने की मांग की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news