राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित अंतिम-मील कनेक्टिविटी सेवाओं की सुविधा के लिए उबर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. जिससे लोगों को सुविधा और आसानी हो सके. माना जा रहा है कि इससे लोगों को आसानी होगी और यात्रा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक, न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक सभी चालू नमो भारत स्टेशनों पर कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित उबर की मोबिलिटी सेवाओं की उपलब्धता संभव हो सकेगी. जैसे-जैसे कॉरिडोर के और भी स्टेशन चालू होंगे. उन पर भी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.
नमो भारत स्टेशनों पर बने पिक-अप पॉइंट
यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए, नमो भारत स्टेशनों पर निर्धारित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट बनाए गए हैं, साथ ही यात्रियों को इन स्थानों तक पहुंचने में सहायता के लिए दिशा-निर्देशक संकेत भी लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उबर नमो भारत सेवाओं का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष छूट भी शुरू कर सकता है.
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल ने कहा कि उबर के साथ यह साझेदारी नमो भारत कॉरिडोर के साथ अंतिम-मील कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों को एक सुविधाजनक और सरल यात्रा अनुभव प्रदान करेगी. इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन की ओर रुझान को बढ़ाना है, और बदले में इस क्षेत्र में वाहनों की भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में कमी लाने में मदद करना है.
उबर इंडिया ने जताई खुशी
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के आपूर्ति प्रमुख मनीष बिंद्रानी ने कहा कि हमें भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजनाओं में से एक का समर्थन करने पर गर्व है. लोगों की यात्रा को सुगम बनान के लिए हम साझा परिवहन को आगे बढ़ा रहे हैं. लोगों की निजी वाहनों पर निर्भरता कम कर रहे हैं, और शहरों को जलवायु और ट्रैफिक को कम करने में मदद कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य हर नमो भारत से सफर के वाले की यात्रा को शुरू से अंत तक आसान बनाना है. चाहे वह दिल्ली स्थित कार्यालय जा रहा हो या मेरठ स्थित घर.
आसान होगा सफर
एनसीआरटीसी नमो भारत स्टेशनों से आने-जाने के लिए फर्स्ट/लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. रैपिडो जैसे विभिन्न लास्ट माइल सेवा प्रदाता वर्तमान में गाजियाबाद के कई स्टेशनों पर कार्यरत हैं. इसके अलावा दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन इंटरचेंज स्कीम के तहत शुरू की गई इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशनों के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है.

