Wednesday, November 19, 2025

मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का रघुनाथपुर से लड़ना लगभग तय, सीट पर ओसामा के नाम की लगी मुहर

- Advertisement -

Osama Shahab : सीवान से सांसद रहे  बाहुबली मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसमा शहाब अब उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं. ये लगभग तय माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ओसमा शहाब सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट पर उनके नाम की फाइनल मुहर लग गई है. लोगों के सामने ये बात तब साफ हो गई, जब रघुनाथपुर सीट से दो बार के विधायक हरिशंकर यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में ओसामा शहाब को पगड़ी बांध कर इसके संकेत दिये.

Osama Shahab का रघुनाथपुर से लड़ना तय ! 

मो. शहाबुद्दीन की दिल्ली के तिहाड़ जेल मे मौत के बाद बीते कई सालों राजद और शाहबुद्दीन परिवार में तल्खी थी लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में सारे गिले सिकवे दूर कर लिये गये. हाल ही में मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और ओसामा को रघुनाथपुर से विधानसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा.

हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट पर बेटे के लिए किया दावा  

मुलाकात के बाद हिना शहाब ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि रघुनाथपुर हमारा अपना विधानसभा क्षेत्र है. तो सोचा है कि ओसामा को वहीं से चुनाव लड़ाएं.  इस तरह से हिना शहाब ने बेटे के लिए रघुनाथपुर सीट पर अपना दावा ठोक दिया था और अब विधायक हरिशंकर यादव ने पगड़ी पहनाकर इस दावे पर एक तरह से फाइनल मुहर लगा दी है.

राजद के लिए मजबूत सीट रही है रघुनाथपुर

मो.शहाबुद्दीन से समय से ही पूरे सिवान में उनके बाहुबल का सिक्का चलता था. शहाबुद्दीन के समय से ही यहां राष्ट्रीय जनता दल इस सीट पर कब्जा करती रही है. इस समय भी रघुनाथपुर से राजद की सीट पर जीते हरिशंकर यादव विधायक है. सियासी गुणा गणित में अब हरिशंकर यादव ने अपनी परंपरागत सीट ओसामा शहाब के लिए खाली कर दी है. हलांकि बदलते समय से साथ परंपरागत मतदाता भी बदले हैं. ऐसे में सवाल है क्या ओसमा शहाब इस सीट से अपनी सियासी पारी में जीत का आगाज कर सकेंगे ?

राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में ओसमा को मिली पगड़ी

विधानसभा चुनाव से पहले राजद जमीनी स्तर पर जनता तक पहुंचने के लिए राजद लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है.रघुनाथपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में सिवान सदर के विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर विधायक हरीशंकर यादव भी पहुंचे. इसी कार्यक्रम में ओसामा शहाब भी पहुंचे थे और यहीं पर हरीशंकर यादव ने उन्हें पगड़ी बांधकर रघुनाथपुर सीट हवाले कर दी है. बतायाजा रहा है कि अब आने विधानसभा चुनाव में ओसमा शहाब इसी सीट से मैदान में उतरेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news