Friday, November 28, 2025

बिहार कैबिनेट में 22 एजेंडो को मिली हरी झंडी…20 लाख नौकरियों के साथ शिक्षाविभाग के कर्मियों का मानदेय दोगुणा,जेपी पेंशनर्स राशि भी हुई दोगुणी

- Advertisement -

Bihar Cabinet Meeting :  बिहार विधानसभा चुनाव ये पहले नीतीश कैबिनेट  हर हफ्ते होने वाली बैठक में लोक लुभावन एजेंडे पास कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडो को हरी झंडी दी गई . इनमें से कई फैसले लोगों को खुश करने वाले हैं.

Bihar Cabinet Meeting : शिक्षा विभाग के कर्मियों को तोहफा

सबसे पहले तो नीतीश कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में काम करने वाले रसोइयों, नाइट गार्ड्स और फिजिकल एजुकेशन टीचर्स और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय बढाने का फैसला किया है, इन लोगों का मानदेय दोगुना कर दिया गया है.

जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुणा हुआ 

वहीं जेपी आंदोलन के सेनानियों और बीएलओ के पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जेपी सेनानियों का पेंशन भी दोगुणा किया गया है. जिन्हें पहले 7500 रुपये पेंशन मिलता था, उनका पेंशन बढ़ाकर 15000 और जिनको 15000 मिलता था, उनका पेंशन  30000 कर दिया गया है.

20 लाख नई नौकरियों का सृजन

नीतीश कैबिनेट में आज जो दूसरा सबसे बड़ा फैसला हुआ है वो है राज्य में 20 लाख नयी नौकरियों के सृजन का. नीतीश सरकार 20 लाख लोगो को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है. कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के साथ भी बैठक की.

ग्रेड -4 (लिपिक) पदों के सृजन को मिली स्वीकृति

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के विकास कार्यों के लिए 258 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के लिए 459 निम्न वर्गीय लिपिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.इसके लिए अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025- 26 में जीविका को अतिरिक्त मानदेय देने के लिए तीन अरब 47 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.

जमीन अधिग्रहण को लेकर स्वीकृति

अमृतसर कोलकाता आधुनिक औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के तहत बिहार सरकार ने 1300 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 4.16 अरब रुपए की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही सिवान जिला में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए 167.34 एकड़ भूमि के अधिकरण के लिए एक अरब 13 करोड़ 92 लाख 24 हजार 303 रुपए की स्वीकृति दी गई है.

बाढ़ पर भी फोकस

पटना शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटाड फ्लाईओवर जोड़ने के लिए 292 करोड़ 74 लाख ₹4000 की स्वीकृति, पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केवल सस्पेंशन पुल निर्माण कार्य के लिए 82 करोड़ 99 लाख 48000 की स्वीकृति मिली है.

बिहार के बड़े शहरो में खुलेंगे 5 स्टार होटल

बिहार कैबिनेट ने एक बडा फैसला पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए भी लिया है. सरकार इसके लिए राज्य के बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने को मंजूरी दे रही है. पटना में पहले से ही 3 होटल प्रस्तावित हैं, जिनमें पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस शामिल हैं. अब राजगीर में भी दो फाइव स्टार होटल बनाने की योजना है.  इसके अलावा नालंदा और वैशाली में भी फाइव स्टार होटल खोले जायेंगे.यहां राजगीर में पीपीपी मॉडल के माध्यम से 2 पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट के निर्माण और संचालन को मंजूरी मिली है.

दरअसल ऐतिहासिक और सांसकृतिक रुप से बिहार में पर्यटन का बडा स्कोप है लेकिन जो लोग यहां घूमने आना चाहते हैं उनके लिए सुविधाओं की बेहद कमी है. इस कम को पूरा करने के लिए सरकार अब अत्याधिक सुविधाओं को बढ़ावा देने पर काम कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news