Wednesday, January 21, 2026

ओडिशा में ब्राह्मणी नदी में 73 भैंसों के शव नदी में मिलने से दहशत

केंद्रपाड़ा।  ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में ब्राह्मणी नदी में 73 भैंसों के शव नदी में उतराए पाए गए जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। यह घटना तटीय जिले के औल खंड के अंतर्गत एकामानिया गांव के पास हुई। एक अधिकारी ने बताया कि कटक स्थित सरकारी ‘पशु रोग अनुसंधान संस्थान (एडीआरआई) के वैज्ञानिकों ने इन भैंसों की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर तक 44 भैंसों के शव बरामद किए जा चुके हैं।  एडीआरआई के पशु चिकित्सा अधिकारियों और वैज्ञानिकों की एक टीम भैंसों की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए गांव पहुंच गई है।

Latest news

Related news