NDA Candidate for VP : 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के लगभग एक महीने बाद आज बीजेपी गठबंधन ने अगले उपराष्ट्रपति के लिए नाम तय कर दिया है. आधिकारिक तौर पर ये फैसला बीजेपी संसदीय दल की बैठक में लिया गया है. 17 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य रहे सीपी राधाकृष्णा को बीजेपी संसदीय दल ने अगले उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार के तौर पर तय किया है.
NDA Candidate for VP : संसदीय दल की बैठक में लगी नाम पर मुहर
अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की तारीख 21 अगस्त तक थी. समय सीमा खत्म होने से पहले ही बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. संसदीय दल की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया को बताया कि उनकी तरफ से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार होंगे. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बताया कि आज पार्टी संसदीय दल की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए ही बुलाई गई थी.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन ?
सीपी राधा राधाकृष्णन यानी चंद्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन वर्तमान समय में महाराष्ट्र से राज्यपाल हैं. ये तमिलनाडु के तिरुपुर के रहने वाले हैं. इनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुपुर में हुआ. इन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया लेकिन शुरु से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचार धारा से प्रभावित रहे . इसलिए केवल 17 वर्ष की आयु में ही आरएसएस से जुड़ गये. 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य बने.
1966 में पहली बार बीजेपी ने उन्हे तमिलनाडु में पार्टी का सचिव नियुक्त किया . 1998 में लोकसभा का चुनाव लड़े और कोयंबटूर से लोकसभा के सदस्य बने.
सीपी राधाकृष्णन ने लगातार कई राज्यों में राज्यपाल और उप राज्यपाल का उत्तरदायित्व निभाया है. 31 जुलाई 2024 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले वो लगभग डेढ़ साल झारखंड के, फिर तेलंगाना के राज्यपाल और फिर पुडुचेरी के उपराज्यपाल रहे.

