अहमदाबाद
पीएम मोदी की मां हीरेबेन की आज अचानक तबियत बिगड़ गई है और उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीटूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल मां हीराबेन की हालत स्थिर है
अपनी मां का हाल जानने प्रधानमंत्री मोदी अबमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं.
पीएम मोदी की मां हीरा बेन इसी साल 99 साल हुई हैं.पीएम मोदी की मां अपने दूसरे बेटे के साथ अहमदाबाद में रहती हैं. आज सुबह तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल उनकी तबियत स्टेबल है. अस्पताल पहुंचने के बाद बीजेपी की विधायक दर्शना बेन अस्पताल में उन्हें देखने पहुंची हैं.
पीएम मोदी अक्सर अपनी मां के साथ नजर आते हैं. मां के साथ उनका स्नेह लोगों के सामने आता रहता है.
गुजरात चुनाव के समय भी पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी मां के साथ चाय पीते नजर आये थे.