दिल्ली (delhi): 6 दिन पहले आउटर नॉर्थ दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके की 4 साल की बच्ची का अपहरण करने और उसके साथ सेक्सुअल एसॉल्ट मामले के आरोपी अनिल पाठक को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है. पिछले 6 दिन से दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी.
मामला पिछले बुधवार का है जब 4 साल की बच्ची खेलते हुए अपने घर के पास से गायब हो गई थी. बच्ची के गायब होने के बाद घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज करया था. पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची गुरुवार सुबह अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पार्क में गुमसुम हालत में मिली थी. पुलिस के मुताबिक बच्ची जब मिली थी तो होश में तो थी लेकिन बेहद खौफजदा थी.अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसके साथ गलत हरकत हुई है. इसके बाद पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की गई . पचास पुलिस कर्मियों की टीम आरोपी को ढ़ूंढने में लगी थी.सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर आरोपी की हुई पहचान और इपर पुलिस ने गिरफ्त में लिया.

