दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम 8 डिग्री तापमान और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं (Cold wave) ने दिल्लीवालों की कंपकंपी छुड़ा दी. दिल्ली में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्दी के मामले में पहाड़ों को भी फेल कर रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते दिल्ली एनसीआर में कोहरे की परत छा गई है. इससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने भी कोई अच्छी ख़बर नहीं दी है उसके मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा के साथ ठंड और बढ़ेगी. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े- Shah Rukh Khan: “पठान” से नाराज़ महंत परमहंस दास ने की शाहरुख खान…
कैसा रहेगा मंगलवार का दिन
दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार का दिन सर्द हवाएं लेकर आया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, मंगलवार को सुबह के समय मध्यम कोहरा रहेगा. वहीं, दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं (Cold wave) चलने का भी अनुमान है. कोहरे के कारण दिल्ली में विजिबिलिटि भी 100 मीटर ही दर्ज की गई.
पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में ठंडा पड़ सकता है नए साल का जश्न
आईएमडी के मुताबिक नए साल पर पश्चिमी विछोभ के एक्टिव होने से ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी विछोभ के चलते पहाड़ों में बर्फबारी होगी और उसका असर दिल्ली एनसीआर को सर्द कर जाएगा. आईएमडी का कहना है कि नए साल पर दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.